पहली बारिश में लोनी नगर पालिका की खुली पोल क्षेत्र हुआ जलमग्न
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मॉनसून की पहली बारिश में ही लोनी पानी-पानी हो गयी है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के अलावा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में लबालब पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आलम यह था कि सरकारी अस्पताल सीएचसी में घुटनों-घुटनों पानी भरा था , जिससे मरीजों और साथ आए परिजनों को काफी परेशानी हुई।जानकारी के अनुसार लोनी में शुक्रवार हल्की बारिश के बाद दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी बॉर्डर के शांति नगर से लेकर बलराम नगर तक एवं अशोक विहार के सामने घुटनों तक पानी भर चुका है। जलभराव से हर समय जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा लोनी के नीलम फैक्ट्री रोड ,गढ़ी कटैया गांव के पास, सौ फुटा रोड पर एवं लोनी नगर पालिका के अलग-अलग वार्डों में गंदा पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जाहिर है कि बारिश से पहले यदि नगर पालिका ठेकेदार ने नालों की ठीक से सफाई कराई होती, तो जलभराव की समस्या नहीं आती। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि जहां पानी अधिक भरा हुआ है वहां पानी निकलवाने के लिए पंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही ठेकेदार को भी नालों की सफाई के लिए सख्त हिदायत दी गई है।