बरेली – नुक्कड़ सभा के माध्यम से मतदान के लिए किया छात्राओ ने जागरूक
बरेली. सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश अरोरा ने मतदान हेतु शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की। इसके बाद छात्राओं ने एक रैली का आयोजन किया। रैली महाविद्यालय से निकल कर माधोबाडी पहुँची जहाँ छात्राओं ने मतदान जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक पेश किया. शशिकांत, रंजना, शिवाली आदि छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया साथ ही छात्राओं ने कविता, भाषण के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया.
मतदान जागरूकता अभियान की शुरुआत छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान से की।
|
बस्ती में छात्राओं ने मतदान हेतु शपथ पत्र पर लोगों के हस्ताक्षर कराये, कार्यक्रम में शाखा, गंगौञी, पूजा आदि छात्राओं का सहयोग रहा। शिविर के बौद्धिक सञ मे डा० आर के उपाध्याय ने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु टिप्स दिए।समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रूचि सिंघल, डॉ समन जहरा जैदी के नेतृत्व में कराये गये।