नारी अब घर के आगन से अंतरिक्ष तक पहुच गई है – डॉ ममता गोयल
संजू शर्मा/बरेली
बरेली के साहू राम महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।सात दिवसीय विशेष शिविर मे तीसरे दिन सर्व प्रथम एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं को नैपकिन और सटोकिंगस से फलावर मेकिंग सिखाई, और उसके बाद एक रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य शीर्षक युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति रहा। रैली महाविद्यालय से कालीबाडी तक निकाली गई।कालीबाडी पहुँच कर छात्राओं ने बस्ती के लोगों को मतदान के जागरूक किया.शिविर के बौद्धिक सञ मे एक अतिथि व्यखान का आयोजन किया गया।
डॉ ममता गोयल ने नारी सशक्तिकरण पर बहुत ही सुंदर व्याख्यान किया,अपने व्यखान के माध्यम से ममता गोयल ने समाज में नारी की स्थिति को दर्शाया। कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स का उदाहरण देते हुए कहा कि आज की नारी घर के आँगन से अंतरिक्ष तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में भेदभाव करने वालों को सबसे पहले अपनी मानसिकता बदलने की आवश्यकता है। शिविर में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता करिश्मा अग्रवाल, प्रयाली दत्त एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की शशिकांत, दीपति का सहयोग रहा, कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ समन जहरा जैदी,और रूचि सिंघल ने किया।