इलाहाबाद मंडल के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा
आफताब फारूकी
इलाहाबाद। इलाहाबाद मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि किये जाने के क्रम में मंडल के मिर्जापुर, इलाहाबाद, फतेहपुर, कानपुर, फफूंद, इटावा, टूंडला, एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है।
उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने देते हुए बताया है कि इलाहाबाद मंडल के प्रमुख 12 स्टेशनों पर कुल 33 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है जिनसे 5 रुपया में एक लीटर ठंडा पानी सुलभ हो रहा है तथा 37 स्टेशनों पर 76 एटीवीएम मशीन लगाई गई है जिनके माध्यम से यात्री बिना लाइन में लगे जनरल टिकट प्राप्त कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा हेतु इलाहाबाद मंडल द्वारा एक अप्रैल से 30 जून के मध्य लगभग 1000 ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया, जिसमें इलाहाबाद से 48 तथा कानपुर से 24 ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ियों को विभिन्न दिशाओं में चलाया गया। इलाहाबाद मंडल द्वारा संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत एफओबी का निर्माण तथा ट्रैको की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है जिस कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक अनुरक्षण ब्लॉक दिया गया।यद्यपि पिछले वर्ष प्रतिदिन लगभग 242 मालगाड़ी चलाई गई जबकि इस वर्ष 260 मालगाड़ियां चलाई गई, साथ ही गाड़ी सं 12403-04, 14115-16, 14163-64 में इलाहाबाद से अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा गया एवं अन्य स्टेशनों से आने वाली गाड़ियों के एसी कूलिंग को ठीक कर इलाहाबाद से भेजा गया जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो तथा मंडल द्वारा गाड़ियों को समय से चलाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत इलाहाबाद जंक्शन पर जिन गाड़ियों के लोको बदले जाते है यहां न बदल कर अन्य स्टेशनों पर बदला जाएगा जिस कारण गाड़ियों के विलंबन में कमी आएगी एवं समय पालनता में सुधार होगा।