बलिया – सिकन्दरपुर पुलिस ने अवैध वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान
मु० अहमद हुसैन (जमाल)/ संतोष शर्मा
सिकंदरपुर बलिया 1 जुलाई। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार की शाम को पुलिस ने स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें विभिन्न कमियों के चलते 10 दुपहिया वाहनों का चालान व एक को सीज किया गया। साथ ही समन शुल्क के रूप में 3200 वाहन स्वामियों से वसूला गया। साथ ही एक दर्जन चार पहिया वाहनों की चेकिंग के दौरान उनके शीशे पर लगी काली पट्टी को पुलिस ने हटा दिया। चेकिंग के दौरान चौराहा पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और चालक अपने वाहनों को इधर-उधर लेकर भागते रहे।
क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव एवं थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन स्वामियों को सलाह दिया है कि बिना वैध कागजात व हेलमेट के न चलें अन्यथा पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई के भागीदार होंगे। इस दौरान चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे सहित थाने और चौकी की फोर्स मौजूद रही।