बारिश से बाधित रही बिजली, तीन घंटे में 18 बार की गयी बारिश से बाधित बिजली
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). बारिश के कारण इंदारा बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। रविवार की शाम कई गावो की बिजली गायब रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट को दूर करके बिजली आपूर्ति बहाल की तो तीन घंटे में 18 बार बिजली आपूर्ति की गई। इसके बाद भी पूरी रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। इससे लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल रहे।
रविवार की शाम को आई बारिश की वजह से इंदारा बाजार, कसारा, महुआर, रईसा गावो की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बारिश व हल्की हवा के चलते रविवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति में बाधा का सबसे अधिक असर इंदारा बाजार, कसारा, रईसा सहित आधा दर्जन गांवों में रहा है। आलम यह था कि तीन घंटे में 18 बार बिजली आपूर्ति की गई। इसके अलावा फाल्ट ठीक करने के नाम पर बिजली गायब हो जा रही है। इससे लोग गर्मी में बिलबिला गए। इस प्रकार उमस वाले मौसम में उपभोक्ताओं को चैन की नींद सोने में खलल पैदा कर रही है। इस संबंध में अवर अभियंता जमुना प्रसाद का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली का लोड बढ़ा है और बारिश में जगह जगह फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है।