डीएम व एसपी ने दिव्यांगों को वितरित की व्हीलचेयर
सुदेश कुमार
बहराइच 02 जुलाई। दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद में संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह‘‘ के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक सभा राज के साथ कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से 03 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का वितरण। विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम कटघरा निवासी ननकू पुत्र गोकरन व रज्जब पुत्र रहमत उल्लाह तथा विशुनापुर के आंेकार पुत्र कल्लू को व्हीलचेयर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम, एलडीएम श्रवण कुमार, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्र, डीएचईआईओ सुनील सिंह, यूनीसेफ प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, सेव द् चिल्ड्रेन के रिज़वान अली अन्य लोग मौजूद रहे