जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ बिजली विभाग का औचक निरक्षण कई मिले गैर हाजिर
कुंवर सिंह
जालौन कोंच। डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग में हाजिरी चेक करने के लिये औचक रूप से एसडीएम लल्लनराम ने चंदकुआ स्थित उपखंड कार्यालय और 33/11 विद्युत उपकेन्द्र उरई रोड पर छापा मारा तो वहां उन्हें सिर्फ एक-एक कर्मचारी ही मौजूद मिले। उन्होंने उपस्थिति पंजिका की भी फोटो की। एसडीएम ने पूरी रिपोर्ट बना कर डीएम को भेज दी है। इधर, एसडीओ विद्युत पुरुषोत्तम सिंह का इस बाबत कहना है कि उनके कर्मचारी ग्राम अंडा और पडऱी में बिशेष कैम्प लगाये थे जिसके चलते वह कार्यालय में नहीं मौजूद मिले।
विभागों में तैनात कर्मचारियों के समय से नहीं पहुंचने और जनता को होने बाली परेशानियों की शिकायतों के मद्देनजर डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने एसडीएम कोंच लल्लनराम को बिजली विभाग की स्थिति देखने के निर्देश दिये थे। एसडीएम ने सुबह 9.20 बजे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र उरई रोड पर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक कर्मचारी ही उन्हें मौजूद मिला। उपस्थिति पंजिका में भी किसी के हस्ताक्षर नहीं थे जबकि वहां एक दर्जन कर्मचारियों की तैनाती है। इसके बाद उन्होंने 9.30 बजे चंदकुआ स्थित उपखंड कार्यालय चेक किया, वहां भी मात्र एक कर्मचारी अवधेशकुमार मौजूद मिला। इस कार्यालय में आठ कर्मचारियों की तैनाती है। यहां भी एसडीएम ने हाजिरी रजिस्टर की फोटो खीचीं और डीएम को भेजी गई अपनी रिपोर्ट के साथ इनकी भी छाया प्रतियां भेजी गई हैं। एसडीएम का कहना है कि यदि कर्मचारी को कहीं फील्ड में जाना है तो उसकी उपस्थिति रजिस्टर में अंकित होनी चाहिये और यह भी लिखा जाना चाहिये कि कौन कर्मचारी कहां जा रहा है। एसडीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी पावर हाउस पर बैठने की नहीं है बल्कि उन्हें फील्ड में काम करना पड़ता है। आज दो गांवों अंडा और पडऱी में बिशेष विद्युत कैम्प आयोजित किये गये थे और कार्यालय के कर्मचारी कैम्पों में मौजूद थे।कैम्पों में मुफ्त बांटे गये बिजली कनेक्शन, डेढ लाख बसूले
सरकार की अति महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली विभाग ने बुधवार को दो गांवों में विद्युत शिविरों का आयोजन किया जिनमें गरीबों को मुफ्त में नये बिजली कनेक्शन दिये गये तथा बिलों का संशोधन किया गया। विभाग ने डेढ लाख की बसूली भी की। एसडीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अंडा और पडऱी गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया गया था और योजना के तहत बीस मुफ्त बिजली संयोजन बांटे गये। उन्होंने बताया कि बीस बिलों का संशोधन किया गया तथा डेढ लाख की बसूली भी की गई। इस दौरान जेई टाउन मोहनकृष्ण, जेई ग्रामीण संजय भी मौजूद रहे।