खाकी की बनी खाकी दुश्मन, डायल 100 सिपाही की कोतवाली सिपाही ने किया पिटाई
अवैध वसूली में बाधा बनी पिटाई की वजह - सूत्र
शिव शक्ति
हमीरपुर। जिले में डायल 100 के पुलिस कर्मी ने अवैध वसुली का विरोध करने पर एक कोतवाल सहित दो सिपाहियों पर मार पीट के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। इस पुलिस कर्मी की शिकायत के बाद हरकत में आये पुलिसआलाधिकारियो ने मामले की जाँच के आदेश देते हुए पीड़ित सिपाही को मेडिकल के लिए भेज दिया है !
मामला है हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कसबे का जहाँ डायल 100 मोटर साईकिल में तैनात पुलिस जवान प्राणसिंह का राठ कोतवाली में तैनात शिवकुमार चौहान और अभिषेक सिंह सिपाही से विवाद हो गया। जिसके बाद इन दोनों सिपाहियों ने प्राण सिंह की कोतवाली में पिटाई कर दी। राठ कोतवाल केदार नाथ सिंह के खास होने के चलते किसी अन्य पुलिस के जवान की हिम्मत इसको बचाने की नही और ऊपर से राठ कोतवाल केदार नाथ सिंह को भी दोनों सिपाहियों शिवकुमार और अभिषेक ने गुमराह करते हुए प्राण सिंह को कोतवाल के हाथो भी पिटवा दिया।
अब पीड़ित सिपाही प्राण सिंह पुलिस के आलाधिकारियो से न्याय की गुहार लगा रहा है साथ ही साथ कह रहा है की अगर उसे न्याय नही मिला तो वो पुलिस फोर्स ने इस्तीफ़ा दे देगा!
वही खाकी द्वारा अवैध वसुली के चलते दुसरे खाकीधारी की पिटाई के बाद हरकत में पुलिस के आलाधिकारियो ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।