आज़मगढ़ : बदला समय अखिलेश बने अधिकतर सपाइयो के नेता जी
यशपाल सिंह/आजमगढ़
आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के गढ़ और मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में अब राजनीति के मायने बदल गए हैं। कभी मुलायम के दिल की धड़कन कहे जाने वाले आजमगढ़ में अब उनके पुत्र व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलवा कायम हो गया है। मुलायम सिंह यादव के आदर्श सांसद ग्राम तमौली में भी अब अखिलेश को लोग नेताजी के नाम से पुकारने लगे हैं। सोमवार को चुनाव आयोग के फैसले के बाद सपा पर अखिलेश यादव का वर्चस्व होने की मुहर के बाद से यहां अखिलेश ही अब नेता जी हैं। हालांकि मुलायम को एक्का दुक्का लोग अभी भी नेताजी मानते हैं। तमौली गाँव आजमगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। गाँव सपा का कट्टर समर्थक माना जाता है और मुलायम सिंह यादव ने जब ढाई साल पहले इस गाँव को गोद लेने की घोषणा की थी तो यहां ढोल नगाड़े से स्वागत हुआ था। यहां की आबादी विकास होने और कार्य चलने का भी दावा कर रही है।लेकिन अब अगर मुलायम और अखिलेश अलग अलग चुनाव लड़ते हैं तो अखिलेश के प्रत्याशी को समर्थन की बात कही जा रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मुलायम अपने पुत्र के खिलाफ कभी नहीं जायेंगे।