स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें, भवन और शौचालय की व्यवस्था अतिशीघ्र दुरूस्त करने के कमिश्नर ने दिये निर्देश
मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। मण्डल के सभी स्कूलों में रनिंग वाटर, टाइल्स, साफ-सुथरे शौचालय, बाऊण्ड्री और जलभराव से बचने के लिए सतह पर इण्टरलांकिग, हर हाल में इस वर्ष 31 अक्टूबर तक मण्डल के सभी जनपदों में पूरी कर ली जाय तथा इसकी चरणबद्ध कार्ययोजना अभी प्रस्तुत की जाय। साथ ही बच्चों के स्कूल बैग, यूनिफार्म, जूते मौजे तेजी से तथा पारदर्शिता के साथ बच्चों को वितरित कर दिया जाय। इसमें किसी भी तरह की देरी या कमी क्षम्य नही होगी। इस तरह के निर्देश आज मण्डलीय समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त डॉ आशीष कुमार गोयल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में ही मण्डलायुक्त ने दी जाने वाली पाठ्य किताबे, स्कूल बैग आदि सामाग्रियों के नमूने तत्काल तलब किये तथा निर्देश दिया कि विद्यालयों में सुवधिधाओं के साथ-साथ पठ्न पाठन का बेहतर माहौल तैयार किया जाये।
मण्डलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा में सबसे पहले चिकित्सकों की उपस्थिति को मुद्दा बनाया तथा सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को यह कड़े निर्देश दिये कि जो चिकित्सक ड्यूटी पर नही आ रहें या लम्बे समय गायब हैं उन्हें सचेत करते हुए उनेक विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की जाय। उन्हें जनता के स्वास्थ्य की अनदेखी करने पर अब नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। यह चेतावनी देते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी ऐसे लापरवाह चिकित्सकों को आगाह किया है कि वे तत्काल उपस्थित होकर सेवा में जुट जाय या नौकरी से छोड़ दे। इस सम्बन्ध में औपचारिकतायें तत्काल पूरी कराने के निर्देश मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दिये है।
आज मण्डलीय समीक्षा में दवाओं तथा उपकरणों की उपलब्धता समीक्षा मण्डलायुक्त ने की। मण्डल के विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों भवन निर्माण कार्यो में तेजी लाने की समीक्षा भी बैठक में की गयी। संचारी रोगो पर नियंत्रण का मुद्दा भी मण्डलायुक्त की बैठक में महत्वपूर्ण रहा। सभी जनपदों के अधिकारियों तथा मण्डलीय अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों में स्वच्छता और निष्प्रयोज्य सामग्री के तत्काल निस्तारण की कार्रवाही अविलम्ब सुनिश्चित करायी जाय। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को यह कड़े निर्देश दिये है कि अस्पतालों में पड़ा निष्प्रयोज्य कचडा नियम संगत प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल हटाया जाय। जिससे अस्पताल और सरकारी कार्यालय साफ-सुथरे और प्रदूषण मुक्त रहे।
उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियो को निर्देश दिया है कि अपने विभागों के कार्योलयों में डेंगू रोधी सावधानियों को बरर्ते जाने का निर्देश तत्काल जारी करे। जिलाधिकारी इलाहाबाद की पहल पर बेली अस्पताल में आईसीयू की स्थापना हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया। अवैध खनन के बारे में गलत सूचनायें देने पर कड़ा रूख अपनाते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलों के खनन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। सिंचाई के मामलो की समीक्षा करते हुए नहरों के सफाई की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा में पिछली समीक्षा बैठकों में दिये गये निर्देश का सही अनुपालन होना इस रूप में सामने आया है कि मण्डल के अधिकांश गांवो में स्थानीय संसाधनों से ही रूकी हुयी या क्षतिग्रस्त पाइप पेयजल योजनायें पुनः संचालित हो गयी है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने पिछली कई बैठकों में यह निर्देश जारी किये थे कि ऊपर से किसी सहायता की प्रतीक्षा किया बिना ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं को स्थानीय प्रयासो तथा संसाधनों से दुरूस्त कर संचालित कर दिया जाय। इस दिशा में दिये गये निर्देश काफी कारगार साबित हुये है। कहीं-कहीं पाइप इत्यादि आवश्कता की पूर्ति के लिए मण्डलायुक्त ने जल निगम के उच्चाधिकारियों को यह निर्देश दिये है कि मेले इत्यादि आयोजनों में प्रयुक्त हो चुके पुराने पाइप यथाआवश्यकता मण्डल के सभी जनपदों में ग्रामीण पेयजल योजनाओं को उपलब्ध कराये जाने की कार्ययोजना एवं प्रस्ताव नियमानुसार प्रस्तुत किया जाय।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर गम्भीरत से विचार-विमर्श किया गया तथा बिजली आपूर्ति की घंटों की समीक्षा की गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों की शिकायतों का समाधान कराने के लिए मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ताओँ को हर जिले में जाकर जिलाधिकारी से समन्वय करते हुए जीरो कन्ज्फसन के बीजकों का ग्रामीणों के हितो सुसंगत समाधान तत्काल कराने के निर्देश दिय है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कौशाम्बी और प्रतापगढ के जिलाधिकारियों से अपने अनुभव सभी मण्डलीय अधिकारियों से साझा करायें। इस सम्बन्ध में इन जिलाधिकारियों इस प्रयास की सराहना की गयी कि वे आने वाली जनता की शिकायते सुनने के लिए जनपद के सभी अधिकारियों को नियुक्त कर जनता की समस्या समाधान दिवसों में एक साथ सुनवाते रहें।