62वीं अन्तरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2018 जोन वाराणसी में अव्वल रही मऊ पुलिस
संजय ठाकुर
वाराणसी जोन की 62वीं अन्तरजनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2018 पुलिस लाईन वाराणसी में दिनांक 02.07.2018 से 05.07.2018 तक हुयी प्रतियोगिता में मऊ पुलिस टीम (निरीक्षक श्री विनोद सोनकर डीसीआरबी प्रभारी, उ0नि0 शिवप्रकाश यादव थाना चिरैयाकोट, उ0नि0 गंगासागर मिश्र थाना मधुबन, एचसीपी रामअवतार गिरी फील्ड यूनिट व आरक्षी राहुल दूबे पुलिस लाईन) ने प्रतिभाग करते हुये जोन में प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस प्रतियोगी परीक्षा में वाराणसी जोन के सभी 10 जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल सात प्रकार की परीक्षायें क्रमशः क्राइम इन्वेस्टीगेशन, विधि विज्ञान, घटना साक्ष्या संरक्षण, छाप अंगुष्ठ, साक्ष्य की पैकिंग व लेबलिंग, हुलिया बयान व घटनास्थल की फोटोग्राफी की परीक्षा करायी गयी। उक्त प्रतियोगिता में मऊ पुलिस ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। साथ ही साथ उ0नि0 शिवप्रकाश यादव व गंगासागर मिश्र ने क्राइम इन्वेस्टीगेशन की परीक्षा में क्रमशः प्रथम व द्धितिय स्थान व आरक्षी राहुल दूबे ने हुलिया बयान की परीक्षा में प्रथम प्राप्त स्थान प्राप्त करने पर उपरोक्त तीन लोगों का चयन वाराणसी जोन की इण्टरजोन प्रतियोगिता हेतु किया गया जो कि लखनऊ में होना प्रस्तावित है। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये सम्मानित किया