घाघरा नदी का पानी नदी के बेटा से बाहर आने को अतुर।
नुरुल होदा खान
सिकन्दरपुर(बलिया)07जुलाई। घाघरा नदी का पानी निरन्तर बढ़ाव पर है। पानी नदी के पेटा से बाहर आने को आतुर होता जा रहा है। इसी के साथ कटान का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घण्टे में नदी के जलस्तर में क़रीब दो फिट की बृद्धि हुई है। इस वर्ष नदी ने कमाल कर दिखाया है। अभी एक सप्ताह पूर्व तक नदी में मामूली पानी था। इस दौरान नदी का पानी अचानक तेजी से बढ़ने लगा ।एक सप्ताह में ही नदी बाढ़ के पानी से लबालब भर गई । नदी बीच पूर्व में उभरे अदिकांश बालू के टीले पानी में डूब गए हैं । जो बचे हैं वह भी डूबते जा रहे हैं। नदी के इस रुख को देख कर दियारों के किसान हैरत में आ गए हैं। किसानों ने बताया कि नदी के बढ़ाव की यह तेज गति इसी प्रकार जारी रही तो बाढ़ का पानी दो दिन के अंदर पेटे से बाहर आ कर खेतों में फैलने लगेगा।