व बीकॉम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के फार्म लेने उमड़ी भीड़
फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। राजकीय डिग्री कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। कालेज प्रशासन ने पहली मेरिट भी जारी कर दी है। उधर जिला सहकारी बैंक में भी बीए, बीकॉम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के प्रवेश फार्मो को लेने के लिए छात्र-छात्राओं की लंबी लाइनें लगीं रहीं। बैंक प्रबंधक के अनुसार 607 फार्मो का वितरण दोपहर तक किया जा चुका था।
डिग्री कालेज में 60 प्रतिशत से अधिक की पहली मेरिट लिस्ट लगी थी। जिसमें बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश भी शुरू हो गया। पहले दिन बीए में 43 तथा बीकॉम में चार प्रवेश किए गए। उधर दूसरी तरफ जिला सहकारी बैंक में बीए व बीकॉम द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश फार्म लेने के लिए लाइनें लग रही हैं। बैंक प्रबंधक शेर सिंह ने बताया कि अलग-अलग कांउटरों से छात्र-छात्राओं को प्रवेश फार्मो का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार तक बीए तथा बीकॉम मिलाकर 607 फार्मो का वितरण किया जा चुका था।