राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव आसिम खान ने आजम खान से जताया अपनी जान का खतरा
रविशंकर/रामपुर
रालोद के प्रदेश सचिव आसिम खान ने मंत्री आजम खान पर अपनी हत्या कराने का आरोप लगाया जैसा कि आसिम खान ने बताया कि मैं आज़म खान का राजनीतिक विरोधी हूँ जिस वजह से सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान के कहने पर मुझे जेल में डाला गया। रालोद प्रदेश अध्यक्ष आसिम खान ने अपने घर प्रेस वार्ता कर सारा मामला मिडिया से मुखातिब होते हुए बताया।
आसिम खान ने मिडिया को बताया कि किस तरह मंत्री का खौफ 5 सालों तक रहा और रामपुर के लोग ख़ौफ़ के साये में जिये यहीं न रुकते हुए उन्होंने आज़म खान के करीबी माने जाने वाले रामपुर में तैनात ए आर टी ओ कौशलेंद्र प्रताप यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज़म खान ने ए आर टी ओ के द्वारा मुझ पर 16 नवम्बर 2013 को झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया कि मेरे द्वारा ए आर टी ओ पर चैकिंग के दौरान फायर किया जिसमें मैं बच गया उसके इस झूठे मुकदमे में मुझे जेल भेजा गया जहाँ मुझे यातनायें दी गईं ।
आसिम खान ने बताया कि मैंने जब आर टी आई के द्वारा प्रशासन से पुछा चार साल पहले जिस मुक़दमे में जेल गया उसकी चार्ज शीट क्यों दाखिल नहीं हुई जवाब देने के बजाय प्रशासन अपने गुंडे भेजता है मेरे पास उन्होंने मुझे धमकाया की आर टी आई वापिस ले लो या अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ यही न रुकते हुए आसीम खान ने कहा चुनाव आयोग इसकी जांच करे और संज्ञान ले और चुनाव आयोग से अपील की के रामपुर का प्रशासन जो इस समय मौजूद है इसे बदला जाय यह अधिकारी यहाँ रहेंगे तो लोगो की जान और माल को खतरा रहेगा और आगामी चुनावों में निष्पक्षता नहीं रहेगी।