बॉर्डर की संवेदनशील ड्यूटी पर घोड़े बेच कर सो गए सिपाही जी
फारूख हुसैन /पलिया कलां (खीरी)
भारत नेपाल सीमा जिस पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी समझा जाता है जहाँ कब क्या हो जाये किसी को खबर नहीं रहती लेकिन यह हमारे भारत नेपाल सीमा के ग्वारीफंटा कोतवाली के दुधवा बैरियर पर ड्यूटी कर रहे हेडकास्टेबल शंभू सिंह जो घोड़े बेच कर सो रहें हैं इन्हें सोते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि इन साहेब के लिए ड्यूटी कोई मायने नहीं रखती।यही नहीं सोते हुवे इनको ज़रा भी ध्यान नहीं कि साथ में इनके रखी रायफल अगर किसी असामाजिक तत्वों के हाथो लग जाय तो इसका क्या अंजाम होगा. मगर साहेब नींद ही तो है आ गई तो ड्यूटी पर ही सो लो.
आपको बताते चले कि चुनावों की इस गहमा गहमी और आचार संहिता के चलते इन साहेब की ड्यूटी दुधवा बैरियर से होकर ग्वारीफंटा और चंदनचौकी की ओर से हर आने जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी के लेने हेतु लगाया गया है जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की कोई असामाजिक वस्तुएँ जैसे असलहे ,भारी मात्रा में कैरेसी और शराब या अन्य प्रकार की प्रतिबाधित सामान इधर से उधर न जा सके। परंतु इन सबसे बेखबर हमारे दीवान साहब आराम से सोते हुए नजर आये और धड़ल्ले से वाहन इधर उधर आते जाते रहे ।