चटख धूप से लोगों को मिली ठंड से राहत
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। बीते दिनों से चटख धूप के साथ जहां गलन बरकरार थी वहीं सोमवार को गलन में कमी होने के कारण लोगो को काफी हद तक राहत मिल सकी। दिनभर चटख धूप से लोगों को दिन में हल्के गर्म कपड़ो में देखा जाने लगा लेकिन रात में गलन बरकरार है। ऐसे मौसम में जहां लोग दिन में धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे है। वहीं शाम होते ही लोगों की परेशानी फिर से बढ़ जाती है।
खास तौर पर ऐसे मौसम में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। दिन में चटख धूप और रात में गलन के चलते जरा सी भी लापरवाही लोगों को चिकित्सालय का रास्ता दिखा सकती है। जिला चिकित्सालय में भी मरीजो के तीमारदार दिन में धूप का आनंद लेते नजर आये। सड़को पर आवागमन में तेजी देखी गयी। सुबह सूर्योदय के साथ ही लोगों की दिनचर्या सामान्य रूप से ठीक हो गयी। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड मंे जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था वहीं लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही थी। भीषण कोहरे और कड़ाके की ठंड से जहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया था वहीं सोमवार को चटख धूप व गलन में कमी होने से लोगांें को राहत मिल सकी।