खबर का बड़ा असर – टूटी सत्ता की हनक, जिलाधिकारी ने किया खनन माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही

  • जाने क्या हुआ खबर का बड़ा असर
  • महोबा डीएम की सख्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प
  • पनवाड़ी थाना क्षेत्र में चल रहे निजी भूमि के पाँच पट्टे किये निरस्त, 10 को भेजा कारण बताओ नोटिस
  • टूटी सत्ता की हनक , तेजतर्रार जिलाधिकारी की कार्यशैली के कायल हुए जनपदवासी
  • बराना में नियमों को ताक पर रख बड़े पैमाने पर किया जा रहा था बालू खनन
  • सभी बालू खदानों में खनन पर तत्काल लगाई रोक

दीपक बाजपेई

महोबा. पिछले कुछ दिनों से पनवाड़ी क्षेत्र के नकरा, बराना सहित कई जगहों पर नियम विरुद्ध हो रहे बालू खनन की हमारे द्वारा चल रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सहदेव के नेतृत्व में गठित की गईं जाँच टीमों की रिपोर्ट में सभी पट्टों की पैमाइश व सर्वे के आधार पर आरोपित रॉयल्टी में अनियमितता पाये जाने पर नकरा का एक व बराना के चार पट्टे निरस्त कर दिए हैं, साथ ही डीएम ने इन पट्टों को ब्लैक लिस्ट करते हुए इनसे रिकवरी का नोटिस भी जारी कर दिया है |इसके अलावा उन्होंने स्योंडी का एक बराना के दो लखनिया के छह व पाठा का एक सहित कुल 10 निजी भूमि के पट्टों को निरस्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है |

जिलाधिकारी सहदेव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बालू खनन में भारी मशीनों का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा , उन्होंने खनन में भारी मशीनों का प्रयोग करने पर संबंधित पट्टा धारकों से 50 हजार रुपये की वसूली का आदेश दिया है |
इसके साथ ही सभी खदानों के संचालन पर तत्काल रोक लगा दी है |

आपको बता दें कि बड़े पैमाने पर हो रहे बालू खनन/परिवहन की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़कें, सार्वजनिक स्थल व ग्रामीणों के चबूतरे व दीवारें तक बड़ी बड़ी मशीनों व ओवरलोड ट्रकों की चपेट में आकर जमींदोज हो गईं हैं. लेकिन बे लगाम माफिया निडर हो अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं. जिलाधिकारी की सख्त कार्यवाही की आमजन में जमकर सराहना हो रही है , तो वहीं बालू माफियाओं की नींद उड़ गई है.

बीते एक महीने से सत्ता के संरक्षण के चलते बालू खनन में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं , जिसकी मीडिया में लगातार खबरें आ रहीं थी | जिसके लिए जिलाधिकारी ने टीमें भी गठित कीं थीं और उक्त टीमों द्वारा लगातार सभी पट्टों की पैमाइश व सर्वे कर दें को रिपोर्ट सौंपी गई जिसमें खनन नीति का पालन न कर निर्धारित से कई गुना अधिक बालू खनन किया गया साथ ही रॉयल्टी में हेरा फेरी की गई , खनन की शर्तों में वर्जित भारी मशीनों का प्रयोग कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है. डीएम की बड़ी कार्यवाही ने सत्ता के नशे में चूर खनन माफियाओं के होश उड़ा दिए हैं, यही वजह है कि जिलाधिकारी सहदेव की सख्त कार्यवाही की जिले भर में जमकर सराहना हो रही है |

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *