नहर के टूटने से हर साल किसानों का होता है फसल बर्बाद।।।
बलिया। रसड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत खलीलपुर गांव के समीप इंदिरा रजवाहा नहर के टूटने से लगभग बीस एकड़ किसानों का खेत जलमग्न हो गया है, लेकिन प्रशासन को तनिक भी चिन्ता नहीं है। किसानों का कहना है कि वर्ष 2016 में 40 एकड़ खेत नहर टूटने से बर्बाद हो गया था। तब भी प्रशासन तमाशाबीन बना रहा। आरोप लगाया कि नहर सफाई के नाम पर लाखों रुपये ठेकेदार हजम कर जाते हैं, जिसके चलते किसानों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खलीलपुर के किसानों ने बताया कि बिना नहर साफ कराये इसमें पानी छोड़ना ही घातक है। आज नहर टूटने से रवि की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। बताया कि बीते वर्ष हुई तबाही की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी थी, लेकिन फूटी कौड़ी भी मुआवजा नहीं मिला। आरोप लगाया कि हर साल नहर सफाई के नाम पर लाखों रुपये का वारा-न्यारा होता है। इस बीच, नलकूप विभाग द्वारा नलकूप से पानी छोड़ दिया जाता है, जिससे जगह-जगह नहर टूटकर किसानों को बर्बाद कर देती है। चेताया कि यदि प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर सार्थक पहल नहीं किया तो अब वे चुप नहीं बैठेंगे।