इराक़ के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी
आदिल अहमद
इराक़ के तेल समृद्ध बसरा शहर में पिछले एक हफ़्ते से जारी हिंसक प्रदर्शन कई दूसरे इलाक़ों में भी फैल गए हैं।
इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं।
सोमवार को इराक़ के दक्षिण में स्थित नासेरिया शहर और पूर्वी प्रांत दियाला में भी प्रदर्शन हुए।
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर यह प्रदर्शन 8 जुलाई को बसरा से शुरू हुए थे।
बसरा में हिंसक प्रदर्शनों को निंयत्रण करन के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई फ़ायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह प्रदर्शन देश के अन्य इलाक़ों में भी फैल गए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम इराक़ी नागरिक हैं। हम अपनी मांगे उठा रहे हैं, हमारी मांग साफ़ पीने का पानी, बिजली, नौकरी और बुनियादी सहूलियात हैं।