पच्चीस पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठा हुए फरार
जमाल अहमद
बलिया। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा 25 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत करीब एक लाख बीस हजार रूपये व एक मारूति वैन बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में नरही पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार गत 17 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक नरही को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फेफना की तरफ से एक मारूति वैन में कुछ लोग शराब लेकर गंगा नदी की तरफ जा रहें हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरही अपने टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये पेट्रोल पम्प सोहांव मोड़ मंदिर के पास से मारूति वैन नं0 यूपी 70 जी 2932 को पीछा किया जिसको कुछ दूर जाते ही पकड़ लिया गया। जिसमें से एक व्यक्ति के कब्जे से 25 पेटी (1200 शीशी) गोआ स्पेशल प्रीमियम विस्की गैर प्रान्त निर्मित अवैध शराब बरामद की गयी तथा मारूति में बैठे दो अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गयें। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्तरी हेतु प्रयास की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त बबलू यादव पुत्र राम इकबाल यादव मझरिया थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर बिहार निवासी है। वही फरार शराब तस्कर शौर्य सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मझरिया थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर बिहार तथा कुश सिंह पुत्र अज्ञात निवासी निवासी मझरिया थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर बिहार है।
पुलिस टीम ने 25 पेटी से कुल 1200 शीशी तथा मारूति वैन को अपने कब्जे में लिया है। बरामदगी करने वाली टीम में शेर सिंह तोमर प्रभारी निरीक्षक नरही तथा उनके सहयोगी सम्मिलित रहे।