कुंभ के नाम पर वर्चुअल व‌र्ल्ड का मायाजाल

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : कुंभ मेले में श्रद्धा लेकर आने वालों को ठगने का भी पूरा इंतजाम वर्चुअल दुनिया में हो रहा है। मेला प्राधिकरण ने अभी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लांच नहीं की है, जबकि दर्जनों वेबसाइटें ऐसी हैं, जो लंबे चौड़े दावे करके अभी से बुकिंग करने में जुटी हैं। इनके दावे मेला प्रशासन की तैयारियों से उलट हैं। जाहिर है इन्हें पैसा देने वाले फंस भी सकते हैं।

कुंभ मेला इलाहाबाद 2019 के नाम से अनेक वेबसाइटें बनी हैं। इन साइटों पर श्रद्धालुओं को पैकेज दिए जा रहे हैं, जिसमें उनके ठहरने, खाने पीने से लेकर आवागमन तक के पूरे इंतजाम का दावा किया जा रहा है। ये वेबसाइटें संगम के करीब स्विस कॉटेज आदि दिलाने का दावा करती हैं, जबकि पर्यटन विभाग ने निजी टेंट सिटी के लिए अरैल और फाफामऊ में जो टेंडर कराए हैं वह कुंभ के दौरान के प्रतिबंधों के हिसाब से पांच से दस किलोमीटर दूर पड़ेंगे। यही नहीं, स्नान पर्वो पर किसी तरह के वाहन का इंतजाम भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में श्रद्धालु खासकर विदेशी और अप्रवासी भारतीय इन वेबसाइटों के झूठ में फंस कर अपना पैसा गंवा सकते हैं। हालांकि पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार का दावा है कि जल्द ही मेले की अधिकृत वेबसाइट लांच हो जाएगी, जिसमें सारी चीजें स्पष्ट कर दी जाएंगी, ताकि श्रद्धालु झूठे दावों में न फंसें।

ऐसे-ऐसे हैं टैरिफ प्लान

शाही स्नान के अतिरिक्त दिनों में

फिल्म फेस्टिवल : संगमनगरी के आकर्षण से बंधा रहा है बालीवुड
यह भी पढ़ें

प्रीमियम कॉटेज दो कमरे – 10900

स्विस टेंट दो कमरे – 9900

डीलक्स कॉटेज दो कमरे – 7900

डीलक्स फैमिली चार कमरे – 12900

इकोनॉमी कॉटेज दो कमरे – 5900

इकोनॉमी फैमिली चार कमरे – 8900

डॉरमेट्री पुरुष और महिला – 1790

शाही स्नान पर टैरिफ प्लान

प्रीमियम कॉटेज दो कमरे -14900

स्विस टेंट दो कमरे – 13900

डीलक्स कॉटेज दो कमरे – 10900

डीलक्स फैमिली चार कमरे – 16900

इकोनॉमी कॉटेज दो कमरे – 7900

इकोनॉमी फैमिली चार कमरे -11900

डॉरमेट्री पुरुष या महिला – 2340

एक्स्ट्रा बेड का रेट

स्विस टेंट में – 3000

प्रीमियम कॉटेज में – 2500

डीलक्स कॉटेज में – 2000

इकोनॉमी कॉटेज में – 1500

भोजन का चार्ज – 700

नोट : सभी टैरिफ प्लान रुपये प्रति रात्रि के हिसाब से दिए गए हैं। साथ ही शाही स्नान पर स्नान से एक दिन पूर्व और स्नान के दो दिन बाद तक बुकिंग होती है। इसलिए चार दिन का ही प्लान लेना पड़ता है। सभी सेवाओं पर सर्विस टैक्स और जीएसटी अलग से देय होगा।

12 साल के बच्चे का फुल चार्ज

कुंभ में इन वेबसाइटों पर 12 साल से अधिक के बच्चे का फुल चार्ज लेने की तैयारी है। सात साल से 12 साल तक के बच्चों का हाफ चार्ज पड़ेगा।

लखनऊ तक से पिकअप कर लाने का दावा

कुंभ के नाम पर बनी वेबसाइटें यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लेकर लखनऊ, वाराणसी तक से पिकअप करने का दावा कर रही हैं। हालांकि शाही स्नानों में वाहनों पर प्रतिबंध को देखते हुए इस दावे को महज छलावा माना जा रहा है।

विदेशी मेहमानों पर खास नजर

साइबर संसार में ज्यादा से ज्यादा कोशिश विदेशी सैलानियों को लुभाने की है। इस होड़ में कई वेबसाइटें तो ऐसी हैं, जिन्होंने पूर्व में उनके यहां की सेवाएं ले चुके लोगों की लिस्ट भी है। इसमें प्रमुख भारतीयों से लेकर जर्मनी, इटली, यूएसए, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इजराइल, जापान समेत विश्व के अनेक देशों के मेहमानों का जिक्र किया गया है।

एक परिवार का खर्च 80 हजार से डेढ़ लाख तक

कुंभ के नाम पर बनी वेबसाइटों में जो पैकेज दिए जा रहे हैं, वह खासे महंगे हैं। इसके अनुसार शाही स्नान पर्व के दौरान आने वाले चार सदस्यीय एक परिवार को केवल खाने और ठहरने में ही 80 हजार से एक लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आने जाने का खर्च अलग से वहन करना पड़ेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *