पूर्व मंत्री स्व शारदा नंन्द अंचल जी की 71 वी जयंती समारोह का हुआ आयोजन

उमेश गुप्ता

बलिया:बिल्थरा रोड प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने गुरुवार को पूर्व मंत्री स्व शारदा नंन्द अंचल जी की 71 वी जयंती समारोह पर कहा कि बागी बलिया ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश के आजाद होने से पहले ही आजाद हो गया था। जिसकी मिट्टी ने पूर्व पीएम स्व चंद्रशेखर सिहँ, चित्तू पांडेय, मंगल पांडेय, शारदानंद अंचल व गौरी भैय्या सरीखे अनेक दिग्गजों )को जन्म दिया है और गरीबों, शोषितों के न्याय व विकास के लिए अनेक संघर्ष किए। आज बलिया इतना कमजोर नहीं हो सकता। देश व प्रदेश के तानाशाही सरकार के खिलाफ एकबार फिर से जंग की शुरुआत बलिया से ही होगी। वे गुरुवार को सीयर ब्लाक पर पूर्व मंत्री स्वा शारदानंद अंचल के 71वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री चौधरी केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और बीजेपी को हिंदू समाज के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बताया। कहा कि स्व. शारदानन्द अंचल समाजवादी विचारधारा के बड़े नेता थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व. अंचल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने स्व. अंचल जी के साथ बिताए राजनीतिक घटनाक्रमों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों को उनके पदचिन्हो पर चलने का आहवान किया। कहा कि अंचल कोई नहीं हो सकता किंतु उनके जैसा बनने की कोशिश की जा सकती है।
पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ के बदौलत सरकार में आई बीजेपी की हकीकत अब सभी जान चुके है। जो विकास का सिर्फ झूठा प्रचार कर रही है। प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। जिन्हें आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाने को तैयार है। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि स्व. अंचल जी गरीबों के मसीहा थे। आज हम लोगों को उनकी कमी खल रही है। स्व. अंचल जी को दलितो, शोषितो, पिड़ितो की आवाज बताते हुए कहा कि वे समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा थे। उन्होंने कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजवादी आन्दोलन को और तेज किया जा सकता है। जयंती समारोह को पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, लक्ष्मण गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, अल्ताफ अंसारी, राजेन्द्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, चन्द्रशेखर सिंह, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव, राजनाथ यादव, मनोज कन्नौजिया, ओमप्रकाश यादव, आनन्द यादव, मतलूब अख्तर, अमलेश चौहान व ध्रुव यादव आदि ने सम्बोधित किया। बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। अध्यक्षता पंडीत राम व संचालन शमशाद बासपारी ने किया। इस मौके पर सपा कार्यकर्ता बब्बन यादव, शाहिद भाई, इरफान अहमद, जिलापंचायत सदस्य अमरजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य टीएन यादव, अंगद यादव, रामाश्रय यादव उर्फ फाइटर, अशोक यादव वीरेंद्र बहादुर यादव, विरेंद्र रामपुरी, कलीम फरसाटारी, रामाश्रय यादव, रामआधार यादव, वीरेन्द्र यादव शैलेन्द्र यादव पतिराम यादव, सुनील कुमार टिंकू, बेचू यादव, लालबहादुर यादव, पिन्टू यादव, राजकुमार यादव, सर्वजीत यादव, उमेश बाबू, लल्लन सिंह पटेल, सिकन्दर यादव, मोहम्मद सद्दाम आदि लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *