उड़न दस्ता व नरही पुलिस काे मिली बड़ी कामयाबी
आचार संहिता के तुरन्त बाद मिला इतना पैसाआराेपी नही दे पाया पैसों की जानकारी
बलिया : आचार संहिता के लागू हाेने के बाद चुनाव में कही कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन पहले से ही पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। सोमवार की रात उड़न दस्ता व नरही पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे रात करीब 11.30 बजे चितबडागांव मोड़ पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी बीच बक्सर की ओर से एक एम्बेसडर कार आती दिखी जो बलिया की ओर जा रही थी। तलाशी के दाैरान उसमे बैठे युवक के पास से पांच लाख सात हजार रूपये मिले। पकड़े गये युवक ने अपना नाम रमेश गुप्ता पुत्र रामबदन गुप्ता निवासी काेदई, थाना मरदह, जिला गाजीपुर बताया है। पैसों की सही जानकारी आराेपी द्वारा नही दे पाने से पैसे को जब्त कर लिया गया। पकड़े गये पैसों में चार लाख पच्चास हजार रूपये दो हजार के नोटों में और चालीस हजार सौ के तथा सत्रह हजार रूपये दस के नोटों में मिले हैं। पकड़ने वाली टीम में मजिस्ट्रेट विनय श्रीवास्तव, नरही एस आई रविन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल व गाेविन्द रहे।
पकड़े गये पैसे के सम्बन्ध मे एसओ नरही परमानन्द द्विवेदी ने बताया कि जब्ती की कार्यवाही करने के बाद आराेपी को पर्ची काटकर दे दिया गया है और पैसे को ट्रेजरी में जमा कर दिया जाएगा।