पचास हजार इनामी जुनैद को एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । एसटीएफ उत्तर प्रदेश की फील्ड इकाई इलाहाबाद की टीम ने गुरूवार की शाम पचास हजार के इनामी अपराधी को प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र में स्थित लोनी नदी के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस एवं चोरी की मोटर साइकिल और एक डीएल बरामद किया है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दू कुमार ने बताया कि पकड़ा शातिर अपराधी मोहम्मद जुनैद पुत्र मो. शफीक निवासी बंथरी थाना मान्धाता प्रतापगढ़ का है। गिरफ्तार मोहम्मद जुनैद व उसके साथी नईम, इश्तियाक, कलीम, इकराम व उसके अन्य साथियों ने मिलकर अप्रैल माह 2018 को लालगंज थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर इकरार अहमद एवं क्लीनर मुजीब की हत्या करने के बाद गुजरात शहर फरार हो गया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। जबकि वारदात में शामिल नईम, इश्तियाक, कलीम, इकराम व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया था। लेकिन जुनैद अबतक पुलिस की पकड़ से दूर था। उसकी गिरफ्तार के लिए पचास हजार का इनाम भी घोषित था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर एसटीएफ की विभिन्न इकईया सक्रिय थी। अपराधियों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्रवाई के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में इलाहाबाद इकाई के उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह व उनके सहयोगी आरक्षी साजित अली, अश्वनी कुमार को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली कि हत्या एवं लूट की दर्जनों मुकदमों में वांछित पचास हजार का इनामी अपराधी जुनैद गुरूवार दोपहर अपने किसी साथी के साथ मुम्बई जाने के लिए लोनी नदी पुल से आएगा। इस सूचना पर टीम सक्रियता दिखते हुए पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जुनैद के खिलाफ गुजरात, महाराष्ट, एवं यूपी में लूट, हत्या, छिनैती सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए लालगंज थाने में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।