वन विभाग की लापरवाही से सङक हादसे को दावत दे रहे हैं कटे हुए पेड़ों से बने गड्ढे
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : नगरा -बरौली मार्ग पर वन विभाग द्वारा पेड़ो की कटाई होने के बाद अब क्षेत्र के लोगो ने सड़क के दोनों पटरियों लगे पेड़ो के जड़ो को खोदना शुरू कर दिया है जिससे सड़क के दोनों पटरिया गढ्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे खुलेआम दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा हैं। वही बिभागीय अमला इस मामले से बेफिक्र है।
बताते चलें कि नगरा बरौली मार्ग के चौड़ी करण के लिए सड़क के दोनों तरफ लगे विशालकाय पेड़ों की कटाई बन विभाग द्वारा कराई जा रही है वही पेड़ो के जड़ो को छोड़ दिया जा रहा है क्षेत्र के लोग लकडी के लिए उसके जड़ों को खोदना शुरू कर दिए हैं जिससे जड़ो को अंदर से निकालने के लिए लोग पटरियों के दोनों तरफ गढ्ढे में तब्दील कर दिए हैं। सड़क पर चलने वाले वाहन थोड़ा भी इधर उधर हुए तो दुर्घटना को कतई टाला नहीं जा सकता है। इस संबंध में विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हालाकि सड़क के किनारे गड्ढों में कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं प्रशासन अपनी कुंभकर्णी निद्रा से तभी जागता है जब कोई अनहोनी हो जाती है।