अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ
सड़क दुर्घटनाओं में चार जख्मी
संवाददाता। अंबेडकरनगर
जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार बेवाना थानान्तर्गत करमा जगदीशपुर निवासी सुमित्रा (55) पत्नी हरीराम मंगलवार की सुबह अपने घर से अपने पति के साथ मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय गौहन्ना बाजार के निकट पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी।
वही दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत राबी बहाउद्दीनपुर निवासी अवधेश (30) पुत्र बुद्धिराम सोमवार की देर शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास मंे गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में उक्त थानान्तर्गत अकबरपुर निवासी अरविंद (24) पुत्र सतीराम, उक्त थानान्तर्गत बहाउपुर निवासी कलावती (50) पत्नी सियाराम सोमवार की देर शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन लगा नेत्र शिविर, सीएमओ और एआरटीओ ने बताये वाहन चालन के तरीके
संवाददाता। अंबेडकरनगर
28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के सभाकक्ष में उपसंभागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहिबुल्लाह मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारी और वाहन चालको को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वाहन चालको को समय-समय पर नेत्र परीक्षण करवाना चाहिए, जिससे दुर्घटनाएं कम होने की संभावना रहती है। वाहन चलाते समय नशा, नींद और तीव्र गति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वाहन चालको को सदैव यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए। इस दौरान उपसंभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहनो पर परावर्ती टेप अवश्य लगवाना चाहिए। इसके अलावां खराब वाहन को बीच सड़क पर नहीं छोड़ना चाहिए। सुरक्षित स्थान मिलने पर ही ओवरटेक करना चाहिए। दो पहिया वाहनो में हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन संचालन के समय बैध प्रपत्र अपने साथ रखना चाहिए। यदि हम सभी यातायात के नियमो का ठीक प्रकार से पालन करें तो दुर्घटना के आसार कम हो जायेंगे।
दिन में धूप रात में सर्दी,
संवाददाता। अंबेडकरनगर
बीते दो दिनों की भांति मंगलवार को भी सूर्य देवता के दर्शन होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। दिनभर चटक धूप के चलते लोग अपने घर के छतो पर आनंद लेते नजर आये। सड़को पर हल्के गर्म कपड़ो में लोगों को देखा गया। मौसम के यू-टर्न लेने से लोग खुशहाल हो गये। हालांकि मौसम में बदलाव होने से जहां एक तरफ लोग खुशहाल हो रहे है वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि यदि धूप इसी तरह निकलती रही तो इसका असर रवी की फसलो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बीते दो दिनों से अचानक मौसम मंे हुए बदलाव से किसान मायूस नजर आ रहे है। किसान अपनी रवी की फसलो को लेकर काफी चिन्तित हो रहे है। वहीं धूप निकलने से नन्हे-मुन्ने बच्चों को हंसते खेलते खुले आसमान के नीचे छतो पर आसानी से देखा जा सकता है। गौरतलब है कि भीषण ठंड और कोहरे के चलते जहां लोगों का सड़को पर चलना दुश्वार हो गया था और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही थी। नन्हे-मुन्ने बच्चो को स्कूल आने जाने में जहां काफी परेशानी हो रही थी। वहीं मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोग खुशहाल नजर आये।
बाइक चोरी
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के सोहगूपुर गांव निवासी अधिवक्ता अर्जुन प्रसाद मौर्य मंगलवार की दोपहर जलालपुर एसबीआई बैंक में अपनी बाइक यूपी 45 एच 184 से किसी कार्य के लिए आगे थे जब बैंक से अपना कार्य निपटाकर बाइक के पास गये तो बाइक नदारद मिली जिससे अधिवक्ता के होश उड़ गये। इनके द्वारा बाइक की काफी खोजबीन की गयी परंतु पता नहीं चला। निराश होकर अधिवक्ता द्वारा 100 नम्बर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता से गायब बाइक के विषय में जानकारी ली।
सातवे दिन आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना
सप्ताह भर से भ्रष्टाचार के विरूद्ध नागरिक कल्याण समिति का जारी था धरना
संवाददाता। अंबेडकरनगर
तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारो के विरोध में नौ सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा चार जनवरी से सदर तहसील परिसर मंे चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति और संचालन फतेह बहादुर वर्मा ने किया। धरने को प्रमुख रूप से संजय कुमार वर्मा, राकेश शुक्ल, निर्मला गुप्ता, कल्पना वर्मा जिलाध्यक्ष महिला कंाग्रेस कमेटी, संजय तिवारी, विद्याधर शुक्ल, कोमल प्रसाद, अवधेश वर्मा आदि ने हिस्सा लेकर अपना विचार व्यक्त किया तथा नौ सूत्रीय प्रमुख मांगो पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। धरना प्रदर्शन के मौके पर सातवें दिन अकबरपुर तहसीलदार केके सिंह, तहसीलदार न्यायिक आदि ने अनशन कारियों से नौ सूत्रीय मांगो को लेकर वार्ता किया और राजस्व लेखपालों को उनके क्षेत्र में निवास करने का कड़ाई से पालन कराने तथा अन्य मांगो पर विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रमुखता से प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अधिकारियो के आश्वासन पर धरना पर बैठे लोगों द्वारा प्रमुख मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के प्रमुख मुददो को लेकर इंगित करो। अभियान चलाने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया है।
चार लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ लूट का मुकदमा,दोपहर तक मामले को निपटाने में जुटी रही पुलिस
संवाददाता। अंबेडकरनगर
पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे युवक से गांव के निकट चार युवको ने सोने की चैन व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पीडित ने घटना की सूचना यूपी 100 यूपी पर फोन करके दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां ली। पीडित ने ससुराल के ही तीन युवको के खिलाफ व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामला अकबरपुर थानान्तर्गत अरियौना गांव के निकट सोमवार की रात्रि का है। जानकारी के अनुसार मालीपुर थानान्तर्गत कांदीपुर निवासी मनीष श्रीवास्तव सोमवार की रात्रि में अपनी पत्नी रजनी को लेकर अपने ससुराल अरियौना जा रहे थे। गांव के निकट प्राईमरी स्कूल के पास पहुंचने पर वहां खड़े चार युवको ने बोलेरो को रूकवा लिया। जब तक मनीष कुछ समझ पाते तब तक उन युवको ने उन्हे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाल लिया। उनके गले की सोने की चैन व जेब में रखा 35 सौ रूपये लेकर भाग निकले। मनीष की पत्नी रजनी ने तीन युवको की पहचान की है। तीनों युवक उसी गांव के है। जबकि चैथे की पहचान नहीं हो सकी। पीडित मनीष ने घटना के बाद 100 नम्बर पर फोन कर जानकारी दी और थाने में पहुंचकर तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने मनीष द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर रामअशीष, धनीष, धीरेन्द्र निवासी अरियौना व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्रधान पर जबरिया खडन्जा लगाने का आरोप
संवाददाता। अंबेडकरनगर
ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के बल पर जबरन लगवाये गये खड़न्जे की शिकायत पीडिता द्वारा जिलाधिकारी से की गयी है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से जबरन लगवाये गये खड़न्जे को हटवाये जाने व ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। मामला भीटी थानान्तर्गत रूदउपुर का है। पीड़िता देव कुमारी पत्नी रामनिहोर का आरोप है कि ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सिंह घर वालो की अनुपस्थिति मंे अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर हमारे कब्जे की जमीन पर जबरन खड़न्जा लगवा दिया। यहीं नहीं, हमारे बास के कोठ को जबरन कटवा दिया। जब इसकी सूचना 100 नम्बर दी गयी तो थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने उल्टे हमी लोगों को गाड़ी में बिठा लिया और अपने साथ लेकर चली आयी। पीड़िता का आरोप है कि उक्त जमीन पर उसका दशको से कब्जा है। कागज में उधर से कोई रास्ता भी नहीं है। थाने की पुलिस भी ग्राम प्रधान की मदद कर रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
बैठक कर जिलाधिकारी ने बनायी चुनावी रणनीति, सुरक्षा कर्मियों के ठहरने को लेकर भी की चर्चा
14 से 24 जनवरी तक चलेगा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान
संवाददाता। अंबेडकरनगर
चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में प्रतिभाग कर सके, इसके लिए 12 जनवरी से 24 जनवरी तक एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावां जिन बूथो पर मतदान का प्रतिशत कम है उसके कारण का परीक्षण कर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। उक्त निर्णय कलेक्टेªट सभाकक्ष मे ंआज सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मातहतों के साथ बनायी। साथ ही जिले के कई विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर वहां सुरक्षा कर्मियों के ठहरने व अन्य कार्यो के लिए तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने में लोगों से सहयोग मांगा।
गुरूवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतो में बैनर स्लोगन के साथ सचिव, ग्राम पंचायत, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी, प्राथमिक व जूनियर स्कूल के शिक्षक, ग्रामवासियो के साथ गांव में भ्रमण कर गांव से बाहर निकलकर दूसरे गांव के लोगों को बैनर स्लोगन हस्तगत करना होगा। इसके अलावां आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी के माध्यम से प्रत्येक गांव में सास बहू सम्मेलन आयोजित करना होगा। महाविद्यालयो व इंटर कालेजो में वाद विवाद प्रतियोगिता व रंगोली का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करना, विभिन्न साप्ताहिक हाट बाजार के दिवस पर बैनर पोस्टर के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाना व बीएलओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता पुस्तिका का वितरण करना होगा। इसके अलावां 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है। ड्राइंग प्रतियोगिता कराना, प्रभात फेरी, लेखन, सहित अन्य गति विधियो का आयोजन इंटर कालेजो व महाविद्यालयो में कराया जायेगा। कार्यक्रम की वीडियो ग्राफी भी करवाकर उसे सौंपना होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक पियूष श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी राम सूरत पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह, के अलावा कई एसडीएम व सीओ व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान के घर चोरी
संवाददाता। रामनगर, अंबेडकरनगर
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के लोनीडीह गांव में बीती रात चोरों ने ग्राम प्रधान के घर के सामने से लगभग पाँच क्विंटल से अधिक धान व अन्य सामान पार कर दिया सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना जरिए दूरभाष पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया अभी तक मामला पंजीकृत नहीं हो सका। बता दे कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चक बसहियाॅ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सपा नेता राजेंद्र यादव का लोनीडीह गांव में पैतृक आवास है। बीते सोमवार की मध्य रात्रि जब प्रधान के परिजन अंदर सो रहे थे तो उसी समय चोरों ने अहाते में रखा पांच कुंटल से अधिक धान व अन्य सामान पार कर दिया। जिसकी जानकारी सुबह परिजनों को हुई जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी। वही थानाध्यक्ष बासुदेव राणा ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है जानकारी है जांच कराई जा रही है।
जेब कतरे ने साफ किया पर्स व मोबाइल
संवाददाता। जलालपुर, अंबेडकरनगर
नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा परिसर में जेब कतरे ने एक फर्म के नौकर की जेब काटकर उसमें रखा 26 हजार पांच सौ रूपया एवं मोबाइल साफ कर दिया जिसकी सूचना फर्म मालिक ने पुलिस को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जलालपुर स्थित गुप्ता आयुर्वेदिक स्टोर फर्म का 26 हजार पांच सौ रूपया लेकर स्टेट बैंक की शाखा में लगभग 12 बजे गया जहां पर जेब कतरे ने आदमी की जेब काटकर उसमे रखा रूपया व मोबाइल साफ कर दिया। जब उसने जेब में हाथ डाला तो उसे पता चला कि जय शंकर दूवे ने इसकी सूचना फर्म के मालिक बाबूराम गुप्ता पुत्र चिरंजीव लाल गुप्ता को दिया। मालिक ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर व पुलिस को दिया। उल्लेखनीय है कि कैशियर के पास लगा सीसी टीवी कैमरा खराब होने से फुटेज नहीं देखा जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे किसान, निर्वाचन आयोग तक पहुंचा मामला
संवाददाता। अंबेडकरनगर
राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों की जमीनों का उचित प्रतिकर ना दिए जाने के विरोध मे विगत पांच दिसंबर से शुरु हुए प्रभावित किसानों के धरने को प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक समाप्त कराये जाने को लेकर आगामी विधानसभा के चुनाव में प्रभावित किसानों के मतदान बहिष्कार संबंधी मामला मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली तक भी जा पहुंचा। प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक धरने को समाप्त किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगल वार को धरना देते हुए अंबेडकर नगर जिला प्रशासन के द्वारा उचित मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का जोर जबरदस्ती धरना समाप्त करवाना, पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किसानों को जेल भेजे जाने को अवमानवी कृत्य करार देते हए, विरोधस्वरूप उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों के मतदान बहिष्कार करने आदि बिंदुओं पर अवगत कराते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को ज्ञापन सौपा।साथ ही जनपद अंबेडकर नगर के किसानो की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग करते हुए अपनी मांगों को पूरा होने तक शांतिपूर्वक धरना देने की अनुमति मांगी।तो वही अखिल भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने सुन्थर गांव में एक बैठक कर आगामी 19 तारीख के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उक्त जानकारी यूनियन के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा ने दी।