अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से स्कूल जा रहा मासूम बच्चा हुआ घायल
संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन बेल्थरा रोड मार्ग स्थित गुरुम्हा गाव के समीप रविवार की सुबह सात बजे स्कूल जाते समय अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से एक छ,वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुम्हा निवासी निसार का छः वर्षिय पुत्र आसिफ रोज की भाँति ढ़िलई फ़िरोज़पुर स्थित निस्वा स्कुल में पढ़ने जा रहा था कि ज्यो ही मधुबन बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग पर पहुच कर रोड पार कर रहा था कि अचानक बेल्थरा रोड कि तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप के चपेट आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तह पुर मंडाव में भर्ती कराया गया जहाँ स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया परिजन अभी जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही उस की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।उधर मौके की नजाकत को भांपते हुए पिकअप चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया।