फिलीपींस में मोरो अल्पसंख्यको का संघर्ष हुआ सफ़ल अब बंगसमोरो एक स्वयत क्षेत्र
आदिल अहमद
ईसाई बहुल देश फिलीपीन्स में अल्पसंख्यक मोरो मुसलमानों की स्वायत्तता की पुरानी मांग लगभग पूरी होने वाली है।
फ़िलिपीन्स की संसद ने राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूट्रेट को दस्तख़त के लिए एक क़ानून सौंपा है, जिस पर वे सोमवार को दस्तख़त करेंगे।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो बंगसामोरो ऑर्गेनिक लॉ के आधार पर देश के दक्षिणी द्वीप में स्थित बंगसामोरो एक ख़ुद-मुख़्तार इलाक़ा बन जाएगा, जिसके बाद इस इलाक़े में पिछले 5 दशकों से जारी हिंसा को विराम लग जाएगा।
इस हिंसा में अब तक कम से कम एक लाख लोगों की जान जा चुकी है।
बंगसामोरो का अर्थ है, मोरो राष्ट्र, यह अब मुस्लिम ख़ुद-मुख़्तार इलाक़ा बन जाएगा।