गर्व की अनुभूति कराने की तैयारी
कनिष्क गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों का आह्वान किया है कि वह प्रयागराज आएं कुंभ के दौरान। जनवरी में ही वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है। इस दौरान आने वाले प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज भी लाए जाने की योजना है। विदेशों में रहने वाले संपन्न भारतीय इसके बाद भी आते जाते रहेंगे कुंभ के स्नान पर्वो में डुबकी लगाने के लिए। विकास के मामले में भी प्रवासी भारतीय गर्व की अनुभूति कर सकें इसलिए हवाई यातायात में अपेक्षाकृत पिछड़ा माना जाने वाले इलाहाबाद को नया मुकाम देने की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कुंभ के समय एयर ट्रैफिक पीक पर रहेगा। इसलिए उसी लिहाज से तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बमरौली एयरपोर्ट पर रात में भी विमान उतर सकें, ऐसी कवायद चल रही है। यहां विशेष लाइटें 30 अक्तूबर तक लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही रनवे का विस्तार करने के लिए अभी 20 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। किसानों को इसके लिए मनाया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एयरपोर्ट एथारिटी ऑफ इंडिया, टाटा ग्रुप व पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की थी। उन्होंने कहा कि रात्रि कालीन विमान सेवा नवंबर तक शुरू हो सकती है। इसलिए 30 अक्तूबर तक विशेष लाइटें लगा ली जाएं। इसमें कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बमरौली रनवे विस्तार के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत थी। अब तक 30 एकड़ खरीद ली गई है, शेष 20 एकड़ जमीन भी जल्द ली जाएगी। इसके लिए पैसों की कोई समस्या नहीं रह गई है। करीब 210 करोड़ रुपये शासन से मिल चुके हैं। एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क बनवाई जा रही है। सड़क का काम भी सितंबर तक पूरा कर लिए जाने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया।