मोदी करेंगे पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से
28 जुलाई को एनआईसी में होगी वीडियो कांफ्रेस 15 लाभार्थी हुए चयनित
फारूक हुुुसैन
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे। इस दौरान लाभार्थियों से आवास मिलने में आने वाली दिक्कतों आदि के बारे में जानकारी लेंगे। वहीं जिले के करीब 1200 लाभार्थियों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से किस्त की पहली और दूसरी किस्त का भुगतान करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होना है। डूडा के परियोजना अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि 28 और 29 जुलाई को प्रधानमंत्री का लखनऊ में दो दिवसीय कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खातों में पहली और दूसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी के साथ वह लाभार्थियों से आवास मिलने में कोई दिक्क्त तो नहीं हुई आदि के संबंध में वार्ता भी करेंगे। डूडा पीओ ने बताया कि इसके लिए 15 लोग चयनित किए हैं, जिनकी सूची शासन को भेज दी है। इन सभी लाभार्थियों को 28 जुलाई को एनआईसी में प्रधानमंत्री से संवाद करने का मौका मिलेगा।