देखे चन्द्रग्रहण की अद्भुत तस्वीरे साथ ही देखे काशी के घाट का स्नान हेतु नज़ारा
निलोफर बानो.
वाराणसी. आज गुरु पूर्णिमा के दिन लगे चन्द्रग्रहण काशी में घने बादलो के बाद भी कुछ अद्भुत नज़ारे दिखा गया.
लम्हा लम्हा चाँद जो बचपन में हम सबका मामा हुआ करता था वह धीरे धीरे छुपता चला गया
इस अद्भुत नज़ारे को जहा प्रकृति के एक बदलाव और नियम की तरह लोगो ने देखा
वही धर्म की आस्था के तौर पर भी इसका सम्मान किया गया.
इस चन्द्रग्रहण के मौके पर धार्मिक आस्था के तहत काशी के घाटो पर स्नान करने वालो का खासा हुजूम इकठ्ठा था,
इस हुजूम को नियंत्रित करने के लिये आज सुबह से ही पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और खूब पसीना बहाना पड़ा.
काशी के घाटो की कुछ तस्वीरे आपके सामने पेश है
घाटो के फोटो साभार उत्पल दादा.