राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने गुरु महिमा का गुणगान किया

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी गुरु पूर्णिमा के शुभ पावन अवसर पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने तरीके से गुरु पूर्णिमा दिवस पूरे मान सम्मान के साथ मनाते हुए गुरु महिमा का गुणगान किया। महामंडलेश्वर श्री भैया दास जी महाराज के सानिध्य में बसंत समागम के साथ पांच पौधे रोपण करते हुए गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया गया। उक्त पावन मौके पर वहां उपस्थित मानव कल्याण सेवा संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश भारद्वाज ने गुरु महिमा की चर्चा करते हुए बताया कि गुरु परम पिता परमेश्वर से भी वह पहला स्थान रखते हैं जो हमें उन्हें पाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। इस दौरान सभा के प्रदेश मंत्री सतीश शर्मा, प्रवीण मिश्रा, आयुष, गौरी शंकर पांडे, कल्लू शर्मा व शिव कुमार वशिष्ठ आदि भी वहां उपस्थित रहे।

गुरु महिमा के खास मौके पर लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार द्वारा माननीय यशस्वी, तपस्वी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा भाजपा संगठन द्वारा पूरे देश के मंदिरों में जाकर सर्व धर्म व जात-पात से ऊपर उठकर गुरु पूजन दिवस पूरे रीति-रिवाज के साथ गुरु पूजन करते हुए मनाया गया।

उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसका उद्देश्य मात्र सबका साथ-सबका विकास करना है।
इस दौरान जिला प्रभारी अजय सैनी, जिला महामंत्री दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष सुदेश जैन व अनिता आर्य आदि के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कड़ी में राम विहार मंडल के दुर्गा मंदिर लोनी, देहात महामंडलेश्वर श्री भैया दास महाराज, अंकुर बिहार डीएलएफ राजेंद्र स्वामी, व इंदिरा पुरी ए ब्लॉक के अलावा टिला शाहबाजपुर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूजी के चरण स्पर्श के साथ 8 मंडलों में गुरु पूजन दिवस पूरी आस्था के साथ मनाया।

उपरोक्त के अलावा लोनी बॉर्डर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम के मार्गदर्शक व लाखो लोगो के चहते जल वाले गुरूजी के भक्तों ने वहा बडी ही श्रद्धा स्वरूप गुरु पूर्णिमा दिवस मनाया। जहां गुरु जी ने श्रद्धालु भक्तों को गुरु महिमा संबंधी अनेक बातों का ज्ञान प्रदान करते हुए उन्हें सदैव गुरु को प्रथम दृष्टया आदर सम्मान देने की शिक्षा दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *