घर की छत गिरी.. अनहोनी होने से टली
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्रीय कालोनियों में जगह-जगह पानी भर जाने से खासतौर पर उन मकान स्वामियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिनके मकान प्लास्टर आदि न होने के कारण पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। नतीजन बारिश के द्वारा क्षेत्र में आई आफत का एक और परिवार शिकार बन गया। कोतवाली क्षेत्र के आराम पार्क कॉलोनी में रहने वाले यामीन पुत्र छोटे का 50 वर्ग गज का एक अपना मकान है। वहा परिवार सहित रहने वाला यामीन कारपेंटरी का काम करता है।
लगातार हो रही बारिश के चलते उसके मकान के एक कमरे की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था। परिवार के सभी लोग मकान के दूसरे कमरों में मौजूद थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पटवारी प्रमोद उपाध्याय ने घर की स्थिति को भापते हुए वहां रह रहे परिजनों को मकान खाली कर देने के लिए कहते हुए उन्हें सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।