मनौरी ओवरब्रिज के लिए पिलर बना, गार्डर लगाने की तैयारी,  पुल निर्माण मे बाधक बन रहा है बाजार का अतिक्रमण

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद. अगले महीने तक शुरू हो सकता है ओवरब्रिज से आवागमन इलाहाबाद : कौशांबी के मनौरी रेलवे क्रा¨सग पर दो साल बन रहे ओवरब्रिज के सभी पिलर बन गए हैं। अब रेलवे ने ट्रैक के ऊपर गार्डर बिछाने की तैयारी शुरू कर दी गई। लेकिन सर्विस रोड और फुटपाथ पर अवैध कब्जे से रेलवे विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे का कहना है कि यदि स्थानीय लोग अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें तो अगस्त के अंतिम सप्ताह तक यह पुल बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।

मनौरी रेलवे क्रा¨सग पर ओवरब्रिज का निर्माण अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था। जिसे 30 जून 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने 3227.31 लाख रुपये खर्च कर अपना कार्य लगभग पूरा कर दिया है। अब रेलवे की ओर से भी पिलर बनकर तैयार हो गया है। रेलवे ने अब रेल ट्रैक के ऊपर गार्डर बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (डीएफसी) के अधिकारी एहतेशाम शेख ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुल के आसपास अतिक्रमण कर रखा है। जिससे गार्डर लदे ट्रेलर मौके पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में उसे मनौरी बाजार के पीछे से पहुंचाया गया है। अब गार्डर की असेम्ब¨लग का कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा कि स्थानीय लोगों ने फुटपाथ पर पूरी तरह से सब्जी, फल, ठेला और आड़े तिरछे वाहन खड़ाकर काम मे बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। गार्डर असेम्ब¨लग के बाद ट्रेनों के का ब्लाक लेकर गार्डर चढ़ाया जाएगा। कोशिश है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में पुल का काम पूरा कर दें। बारिश से दलदल बनी सर्विस रोड

पुल के किनारे पीडब्ल्यूडी ने अब तक चिन्हांकित दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण नहीं हटाया है। सर्विस रोड पर गिट्टी भी ढंग से नही बिछाई गई है। जिससे बारिश में सर्विस रोड दलदल की स्थिति में पहुंच गया है। सर्विस रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन शुरू तो जाम से मिलेगी मुक्ति

दो साल से मनौरी रेलवे क्रासिंग पर बन रहा ब्रिज शुरू हुआ तो लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। दरअसल इलाहाबाद से कौशांबी बौद्ध स्थल जाने का रास्ता यही है। उस स्थल पर देश विदेश से लोगों का आना जाना रहता हैं।

कौशांबी बौद्ध स्थल की महत्ता को देखते हुए मनौरी बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया था। इससे पहले जीटी रोड से कौशाबी स्थल का रास्ता बना दिया गया है। उस रास्ते का चौड़ीकरण भी कर दिया गया है। लेकिन पुल निर्माण में देरी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान देशी विदेशी पयर्टकों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। चायल विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। वह लगातार इस पर निगरानी रख रहे हैं। जल्द ही इसे पूरा कराने के लिए रेलवे के अफसरों से भी बात की गई है। डीएम संजय कुमार ने बताया कि इस पुल को जून में ही पूरा करना था लेकिन रेलवे के ठेकेदार की लापरवाही से काम लेट हुआ है। उसके लिए रेलवे को पत्र लिखा गया है। अब काम मे तेजी आई है। आसार है कि अगस्त तक काम पूरा हो जाएगा तो उधर से आवागमन आसान हो जाएगा। पुल के चलते हो चुके कई हादसे

निर्माणाधीन पुल के चलते रेलवे क्रासिंग को बंद किया गया है। चूंकि इधर से ही तहसील चायल को रास्ता जाता है। इसके अलाव दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन इधर से ही है। साथ ही मनौरी बाजार भी है। इसलिए क्रासिंग बंद होने के बावजूद लोग इधर से निकलते हैं। बंद क्रासिंग से निकलने के चक्कर में दो सालों में दो दर्जन से अधिक लोगों को ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। बाजार हुई चौपट

इलाहाबाद और कौशांबी के बार्डर पर होने के कारण मनौरी में बड़ी बाजार है। यहां पर रेलवे स्टेशन भी है। जबसे यहां पर पुल बनने लगा, तबसे यहां का बाजार चौपट हो गया है। अधिकतर दुकानों को तोड़ दिया गया है। रास्ता भी खराब हो गया है और लोगों का यहां पर आवागमन कम हो गया है। व्यापारी सुरेश गुप्ता ने बताया के पुल निर्माण के चलते उनका भारी नुकसान हुआ है। दो साल से कोई खास बिक्री नहीं हो रही है। अब पुल बनने के बाद ही राहत मिलेगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *