वाह री लालच – जमीन के टुकड़ों के लिए खुद के बाप को मार दिया गोली, हुई मौत
आसिफ रिज़वी.
मऊ: थाना दक्षिणटोला क्षेत्र के मोबिनपुरा मुह्ल्ले में आज उस समय हंडकम्पं और अफरा तफरी का माहौल हो गया , जब हज यात्रा पर जाने वाले शख्स का उसके बेटे ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही बिच बचाव करे पहूँचे अपने चाचा को भी गोली मार दिया जिसमें वो गम्भीर रुप से घायल हुए जिनको गम्भीर हालात मे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
पूरा मामला जमीन से जुडा हुआ है , बता दे कि हज यात्रा पर जाने से पहले मृतक फिरोज अहमद अपने बेटो के बीच में पूरी सम्पति का बटवारा करके हज यात्रा पर जाना चाहते थे क्योकि वो चाहते थे कि हज पर जाने पर पता नही क्या होगा इसलिए पूरी सम्पति को अपने दोनो बेटो में बराबर बराबर बाट दिए लेकिन उनके बेेटे शमीम उर्फ पप्पू को ये बात नागवार लगी और उसने अपने लाइसेन्सी बन्दूक से पिता के उपर फायर कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, भाई को दम तोडते हुए देखकर फिरोज का छोटा भाई बचाने के लिए दौड कर जब तक फिरोज के पास पहूँचता तब तक शमीम ने दूसरी गोली फायर कर दिया इस बार चाचा को गोली लगी वो भी गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ उसके गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया । घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहूँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के मरचरी हाउस मे पहँचा दिया, वही ह्त्यारे बेटे की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस को लगा दिया है। फिलहाल कलयुगी बेटा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है,