गुमशुदा मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के खिले चेहरे

साइबर सेल द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही, लगभग एक लाख 20 हजार रुपये कीमती 12 गुमशुदा मोबाइलफोन बरामद

संजय ठाकुर

मऊ : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर सेल में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा 12 अदद मोबाइलफोन बरामद किया गया जिसमें-

1- गौरव पाण्डेय पुत्र आनुज कुमार पता चकरामनोरथ थाना घोसी MICROMAX स्मार्टफोन, 2- अमित सिंह पुत्र रामअवध पता भुजौटी थाना कोपागंज REDMI NOTE-4 स्मार्टफोन, 3- जशपाल पुत्र शंकर यादव पता थाना कोपागंज VIVO स्मार्टफोन, 4- राधेश्याम पुत्र धनराज पता सरहरा नईबाजार थाना दो0घाट REDMI NOTE 4G स्मार्टफोन, 5- का0 जंगबहादूर वर्मा रिजर्व पुलिस लाइन मऊ ASUS स्मार्टफोन, 6- भवन कुमार पुत्र स्व0 भोलाराम पता ताजोपुर थाना स0ल0 REDMI स्मार्टफोन, 7- आंकीत कुमार पाण्डेय पुत्र अरविन्द पाण्डेय पता भुजौटी थाना कोपागंज SAMSUNG ON 5 स्मार्टफोन, 8- सहाना तबसुम पत्नी रशीद पता मुहम्मदपुर थाना कोतवाली REDMI MI 4A स्मार्टफोन, 9- आ0 रामजनम पाल थाना मो0बाद XIOMEE स्मार्टफोन, 10- प्रशांत राय पुत्र अवधनारायण पता पिढवल सिंहपुर थाना घोसी MOTO G5S PLUS स्मार्टफोन, 11 सोनू वर्मा पुत्र अनिरूध्द वर्मा पता कन्धेरी थाना स0ल0 KARBON स्मार्टफोन, का गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक के सख्त पर्यवेक्षण में साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत बरामद किया गया। उक्त बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,20,500/ रुपये है।
12-सैमसंग स्मार्टफोन अशोक कुमार यादव पत्रकार (राष्ट्रीय सहारा) के द्वारा रोडवेज पर पाया गया जो साइबर सेल आफिस में जमा किया गया । मोबाइल के बारे में साइबर सेल द्वारा पता किया गया तो पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मधुबन मऊ में कार्यरत राम यश राम (शाखा प्रबन्धक) के होने की पुष्टि हुयी। मोबाइल फोन में रखे अतिआवश्यक डाटा बिना छेड़खानी हुये प्राप्त होने पर बैंक मैनेजर के खुशी का ठिकाना न रहा तथा पुलिस अधीक्षक व साइबर टीम की कोटि-कोटि प्रंशसा/धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इसी क्रम में समस्त आवेदकों द्वारा मोबाइल प्राप्त करने के बाद अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुये पुलिस अधीक्षक मऊ व साइबर सेल टीम को धन्यवाद प्रकट करतें हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी-
1 MICROMAX स्मार्टफोन 2 REDMI NOTE 4 स्मार्टफोन 3 VIVO स्मार्टफोन 4 REDMI NOTE 4G स्मार्टफोन 5 ASUS स्मार्टफोन 6 REDMI स्मार्टफोन 7 SAMSUNG ON 5 स्मार्टफोन 8 MI 4A स्मार्टफोन 9 XIOMEE स्मार्टफोन 10 MOTO G5S PLUS स्मार्टफोन 11 KARBON स्मार्टफोन 12 SAMSUNG स्मार्टफोन
बरामदकर्ता साइबर टीम-
1. का0 शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया,
2. का0 मान सिंह
3. का0 रामप्रवेश मद्धेशिया
पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु साइबर सेल टीम को 5000/- रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *