भाजपा नेता के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी दो दिन पूर्व भाजपा नेता के घर व दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाशों द्वारा लाखों रुपए की नगदी समेत 50 लाख रुपयों से भी अधिक की चोरी कर लेने के मामले में पुलिस कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पीड़ित पक्ष व अन्य क्षेत्र वासियों के बीच रोष व्याप्त हैl उधर घटना के मामले को लेकर थाना प्रभारी से मिले रोषित लोगों का आरोप है कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैंl जो आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे हैं अधिकारियों की कार्य कौशलता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करना या पीड़ित से मिलना उन्होंने जरूरी नहीं समझा हैl गुस्से से लाल लोगों का कहना था कि पुलिस ने यदि घटना के मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो वह मजबूरीवश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा से अवगत कराने को मजबूर होंगेl

भाजपा नेता पीड़ित अनु त्यागी पुत्र कृष्ण कुमार के अनुसार उनके यहां चोरी की इतनी बड़ी घटना हुई है मगर पुलिस प्रशासन है कि उसने इसे कतई गंभीरता से नहीं लिया हैl बदमाश घर में रखे लगभग 1 किलो सोने व इतनी ही चांदी के जेवरात के अलावा तीन लाख की नगदी व अन्य कीमती सामान चुराकर ले गएl उनके यहां 50 लाख रुपए से भी अधिक की चोरी हो जाने के बावजूद पुलिस ने मौके से कोई फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट या डॉग स्क्वायड टीम को बुलाना तक जरूरी नहीं समझा वरना बदमाशों को दबोचने में मदद मिल सकती थीl

भाजपा के क्षेत्रीय जिला महामंत्री का कहना था कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था एकदम चौपट है चारों ओर बदमाशों का बोल बाला है पुलिस की कार्यप्रणाली का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में दर्जनों चोरी वअन्य अपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं मगर पुलिस आज तक किसी एक का भी खुलासा नहीं कर सकी हैl

चोरी के शिकार पीड़ित के पड़ोस में ही रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री प्रवीण बैसोया का आरोप है कि पुलिस घटना के मामले में लापरवाही बरत रही हैl वह घटना को हल्के में लेकर चल रही है पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर आना तक जरूरी नहीं समझा हैl अफसोस की बात है जब भाजपा राज में पार्टी नेताओं के घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगाl उन्होंने घटना का हर हाल में खुलासा कर देने की चेतावनी दी हैl

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दुकान संचालक मुकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में चोरी होना आम बात होते हुए भी मार्केट में कोई पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं हैl बात पुलिस की कार्यप्रणाली की करें तो कुछ दिन पूर्व उनकी खुद की दुकान पर चोरी कर रहे बदमाशों का पता चल जाने पर उन्होंने लोगों की मदद से एक बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले किया थाl इसके बाद पुलिस उसके फरार अन्य साथियों का पता तक नहीं लगा सकीl
उक्त घटना के मामले में देखना है कि अब जब भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की घटना का मामला तूल पकड़ता हुआ जा रहा हैl पुलिस द्वारा संदर्भ में क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती हैl हालांकि थाना प्रभारी उमेश कुमार पांडे का कहना है कि उन्होंने बदमाशों की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई हैl संभावित स्थानों पर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है जल्दी ही बदमाशों को हिरासत में लेकर घटना का खुलासा कर दिया जाएगाl

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *