अभी भी कई स्थानों पर लगे है होर्डिंग व बैनर प्रशासन का दावा हवा हवाई
इल्तिफातगंज मार्ग पर लगा बैनर
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दे रखा था कि आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के अंदर होर्डिंग व बैनर को पूरी तरह हटा दिया जाये, लेकिन अकबरपुर-इल्तिफातगंज मार्ग पर क्रासिंग के निकट बिजली के खम्भो पर लगे रहे होर्डिंग को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी तक जिला मुख्यालय पर पूरी तरीके होर्डिंग नहीं हटाये जा सके।
जबकि जिलाधिकारी द्वारा लगभग तीन सप्ताह पूर्व ही इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीम बना दी गयी थी। गौरतलब है कि बीते बुधवार की दोपहर बाद आचार संहिता लागू होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी। जिला मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न तहसीलो में भी आचार संहिता का कड़ायी से अनुपालन कराये जाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि काफी हद तक जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय समेत अन्य तहसील क्षेत्रों में होर्डिंग व बैनर उतरवा दिये। चुनाव आयोग ने इस बार आचार संहिता के अनुपालन की जिम्मेदारी पुलिस को भी दे रखी है। इसी कारण से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानों के थानाध्यक्षों ने पुलिस बल के साथ होर्डिंग व बैनर उतरवाये।