कानपुर देहात पुलिस ने दी सायबर ठगों से सावधान रहने की आम जन को जानकारी.
समीर मिश्रा.
कानपुर. सायबर ठगों के द्वारा अक्सर भोली भाली जनता को ठगने का प्रकरण संज्ञान में आया करता है. इन सायबर ठगों की ठगी ने लगभग आम जन में दहशत का माहोल बना रखा है. इन सबसे निपटने का सबसे आसन तरीका है सावधानी. मगर अज्ञानता के कारण आम जन यह सावधानी नहीं बरत पाती है.
आम जन की इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए कानपुर देहात पुलिस ने एक अच्छी पहल की और आम जन को सायबर ठगों से सावधानी बरतने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की और इस सावधानियो को एक पर्चे पर छपवा कर आम जन में पुलिस कर्मियों द्वारा वितरित किया गया और सायबर क्राइम की जानकारी प्रदान की गई. कानपुर देहात पुलिस के इस कार्य की केवल कानपुर देहात ही नहीं बल्कि जानकारी होने पर पुरे जिले में आम जन द्वारा प्रशंसा की गई.