पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा कुमकुम मालवीय की मौत का राज
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी कुमकुम मालवीय की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई या कोई और कारण है। इसका राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा। शव का पोस्टमार्टम बुधवार दोपहर बाद होगा। पुलिस उनके रिश्तेदार व करीबियों का इंतजार कर रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती कुमकुम के पति अभय मालवीय की हालत स्थिर है, जबकि बेटी भव्या उर्फ सिमसिम व बेटे माधवन की हालत में सुधार हुआ है।
वहीं प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस को अब तक कुछ खास जानकारी नहीं हो सकी है। रिश्तेदार भी घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में तीन लोग बीमार और एक की मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है। सोमवार को अभय परिवार के साथ हंडिया गए हुए थे। शाम को लौटते वक्त बाजार से कुछ खाने का सामान लेकर आए। पत्नी कुमकुम ने सत्तू का पराठा भी बनाया। चारों लोग खाना खाने के बाद सो गए। रात में कुमकुम व सिमसिम की तबियत खराब हुई तो उल्टी होने लगी। सभी ने किसी तरह रात गुजारी। मंगलवार सुबह और तबियत बिगड़ी तो अभय किसी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आए। इसके बाद भी उल्टी व दस्त बंद नहीं हुई है। इसी बीच कुमकुम बाथरूम में गिर गई तो सिर में चोट लग गई। अभय ने रिश्तेदारों को फोन करके बुलाया। रिश्तेदार घर पहुंचे और अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार घर पहुंचे तो बाकी लोगों की तबियत भी खराब मिली। फिलहाल एएसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।