बहराइच सदस्य राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ महिला जनसुनवाई दिवस
सुदेश कुमार
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की जन सुनवाई की इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द्र, महिला थानाध्यक्ष मंजू पाण्डेय, केस वर्कर प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे,,, महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने कई प्रकरणों की जन सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये,,,
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके,,, वंही कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाए,,,
प्रेस वार्ता के दौरान श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने बताया कि जनसुनवाई के कार्यक्रम के सम्बंध में उनका बहराइच आना हुआ है और आयोग द्वारा ये सुनिश्चित किया गया माह के प्रत्येक बुद्धवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा जिसमें महिलाओं की समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।