अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

प्रशासन ने उतरवाया होर्डिंग

आलापुर, अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा होने के उपरांत अधिसूचना जारी होने से प्रशासनिक अमले में काफी तेजी आ गई। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के उपरांत हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लगी होर्डिंग बैनर पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया। आलापुर एसडीएम विनय कुमार गुप्ता तहसीलदार राजकुमार राजस्व निरीक्षक ईश्वरदत्त मौर्य बिपिन तिवारी समेत कई अन्य राजेश कर्मियों की टीम के साथ राम नगर जहांगीरगंज हुसेनपुर कटघर आरोपुर समेद क्षेत्र की अन्य बाजारों में विभिन्न राजनीतिक दलों की होर्डिंग बैनर पोस्टर उतरवा दिए गए।

इस बावत एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

सरकारी जमीनो पर भू-माफियाओं की नजर

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के बाजारों तथा गांवो में सार्वजनिक ग्राम समाज की बंजर  व नवीन परती आदि के खाते में दर्ज भूमि पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आलाम यह है कि सियासी रसूखदार जमीन कब्जानें में जुटे हैं। बुधवार को रामनगर विकास खंड की महेशपुर मंडप ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश उर्फ मदन निषाद मेवालाल जयप्रकाश आदि की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम आलापुर को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि मजरे ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चकमंडप में बंजर खाते की भूमि गाटा संख्या 10 रकबा लगभग साढ़े 16 बिस्वा भूमि पर अवैध रूप से गांव के ही डॉ धीरेंद्र कुमार पुत्र राम बुझारत आदि लोगों ने जबरिया अवैध अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्राम समाज के बंजर खाते की भूमि पर अवैध कब्जा होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश निषाद समेत ग्रामीणों ने अविलंब गाटा संख्या पर से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए अवैध कब्जा कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है एसडीएम विनय गुप्ता के मुताबिक मामले को दिखवा रहे हैं।

कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा0 निर्मल खत्री पूर्व सांसद का 66वां जन्मदिन जिला कांग्रेस कार्यालय पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव आलोक पाठक के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल मौजूद रहे। समस्त कांग्रेसजनों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया तथा डा0 निर्मल खत्री की के दीर्घायु की कामना की तथा गोष्ठी की। उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांगे्रस के महत्वपूर्ण पदो पर रह कर देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले हम सभी के मार्ग दर्शक डा0 निर्मल खत्री आदर्श राजनेता है। जिला कांग्रेस महासचिव आलोक पाठक ने कहा कि अपने जनप्रिय डा0 निर्मल खत्री की दीर्घायु की कामना करते हुए जनपद के समस्त कांग्रेसजन खुशियां बांट रहे है। गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा ने संबोधित किया। प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, एनएसयूआई प्रदेश नेता दीपक शर्मा, युवा लोकसभा महासचिव बरकत अली, करमवीर सिंह, नरेन्द्र प्रजापति मौजूद रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला और रामजनम दूवे ने सभी को डा0 निर्मल खत्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।

बैठक छः को

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक छः जनवरी को दिन में 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में तथा जिलाध्यक्ष रामतीरथ वर्मा के संचालन में बुलाई गयी है। बैठक में सदस्यों को मानदेय विकास निधि तथा पंचायत चुनाव में जमानत राशि के संबंध में विचार किया जायेगा। पांच सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल व प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जायेगा। अधिक से अधिक संख्या में बीडीसी सदस्य पहुंचे।

शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना पहली प्राथमिकता: प्राचार्य

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर के नवागत प्रभारी प्राचार्य डा0 जेबी सिंह ने अपने विगत कार्यकाल में महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास किया था जिसके कारण उन्हें दुबारा रायबरेली जनपद से स्थानांतरित कर महाविद्यालय का नया प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। नवागत प्रभारी प्राचार्य डा0 जेबी सिंह एक मई 2015 से 15 मई 2016 तक लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चुके हैं। जिनके कार्यकाल में महाविद्यालयों में छात्रों की संख्या व शिक्षा की गुणवत्ता भी काफी बेहतर रही है। जिसका परिणाम रहा कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या में इजाफा के साथ साथ खेलकूद व एनएसएस तथा कई प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने नाम रोशन किया था। महाविद्यालय के कुछ शिक्षकों द्वारा गंवई राजनीति करके साजिशन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा0 जे बी सिंह का स्थानांतरण करवा दिया ।जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य बने डॉक्टर विचित्र कुमार के कारनामों ने महाविद्यालय को कलंकित कर दिया विचित कुमार के हटाए जाने के उपरांत प्रभारी प्राचार्य बने डा0जेबी सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास व शिक्षा गुणवत्ता को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है महा विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

19 किलो गाजा के साथ एक गिरफ्तार

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र जलालपुर के रफीगंज बाजार में बिक्री के लिए लाया गया साढ़े 19 किलो गाजा पुलिस की स्वाट टीम द्वारा बीती रात्रि पकड़ा गया। पुलिस ने तीन हजार चार सौ 10 रूपये नगदी भी बरामद किया। बिगत रात्रि मुखविर की सूचना पर पुलिस की स्वाट टीम ने छापामार कर रफीगंज बाजार निवासी मोहम्मद इरशाद पुत्र सुलेमान के घर से अवैध रूप से बिक्री हेतु लाया गया साढ़े 19 किलो गाजा तथा तीन हजार चार सौ 10 रूपये नगदी व इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद कर विक्रेता को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल परमानंद राम, हमराही राजेश तथा स्वाट टीम के प्रभारी संजय सिंह, प्रदीप सिंह, पुनीत गुप्ता, अबू हमजा, सुनील कुमार आदि लोग रहे।

भारतीय नागरिक कल्याण समिति ने शुरू किया धरना

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारो के विरोध में भारतीय नागरिक कल्याण समिति जिला इकाई द्वारा पूर्व सूचना के अनुसार बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति संचालन महेश चन्द्र श्रीवास्त ने किया। धरने को संबोधित करते हुए त्रिमूर्ति ने कहा कि सरकारी जमीनो पर राजस्व कर्मियो की मिली भगत से अवैध कब्जा किये जा रहे है। लेखपालो का क्षेत्र में निवास सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ जिम्मेदारी व जवाबदेही तय किया जाये। पिछले पांच वर्षों से तहसील प्रशासन द्वारा वितरित कम्बलो में अनियमितता एवं मनमानी की जांच कराकर कार्यवाही किया जाये। मत्स्य पालन के नाम पर किये गये अनियमित पट्टा प्रस्तावों को निरस्त किया जाये। सूखाराहत और प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों को राहत धनराशि वितरण में अनियमितता की जांच एवं कार्यवाही किया जाये। तहसील दिवसों व जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा किया जाये तथा राजस्व कर्मियो की अनियमित कार्य प्रणाली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाये। इस दौरान संजय वर्मा, मकरध्वज गुप्ता, संतराम वर्मा, भाकियू जिलाध्यक्ष रणजीत वर्मा, टाईगर रामनिहोर पटेल, हीरालाल, मोतीलाल, अमरजीत, अजीजुद्दीन हाशमी, श्वेत कुमार सिंह राणा, इन्द्रेश कुमार, गोपाल शंकर जायसवाल, दिलीप कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

सड़क पर जलभराव से आवागमन प्रभावित

अम्बेडकरनगर। दोस्तपुर-अकबरपुर मार्ग पर स्थित अब्दुल्लापुर मोहल्ले में प्राथमिक विद्यालय से होकर जाने वाली सड़क पर जलभराव होने के कारण लोगो का आना जाना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के अलावां एक और नेशनल विद्यालय भी है, जिससे दोनों विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी आवागमन मंे काफी परेशानी होती है। आये दिन सड़क पर जलभराव के कारण बच्चों के फिसल कर गिर जाने की घटनाएं होती है। मोहल्ला वासियों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ला वासी इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद में अधिशाषी अभियंता से कर चुके है। शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। मोहल्ला वासियो ने यह भी बताया कि कोई भी सफाई कर्मी दिखायी नहीं पड़ता। नालियां टूट चुकी है, जिसके चलते नाली का पानी सड़क पर भरा रहता है। मोहल्ला वासियों ने कहा कि अपने-अपने घरो तक पहंुचने के लिए मात्र एक ही मांग है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मोहल्ला वासियों ने आफाक अहमद, हनुमान प्रसाद, शोभाराम, आनंद सोनी, मुन्नालाल सोनी, रामरतन, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, संजीव गुप्ता, कविता सिंह, भारत भूषण, पतिराम, रामशकल, सुरेश कुमार आदि अब्दुल्लापुर के निवासी इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से कर चुके है।

ब्लाक प्रमुख कक्ष का ताला तोड़ चोरी

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित अकबरपुर ब्लाक प्रमुख के कक्ष का ताला तोड़कर बीती रात चोरो ने इनवर्टर, बैटरी, बिस्तर समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। दोपहर बाद जन सुनवाई के लिए कार्यालय पहुंची ब्लाक प्रमख सुनीता वर्मा ने देखा कि कक्ष के गेट का ताला टूटा हुआ था और कक्ष के समीप पहुंचकर देखा कि कक्ष के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खोलकर प्रमुख ने अंदर देखा तो कक्ष के अंदर मौजूद इनवर्टर, बैटरी, बिस्तर समेत अन्य सामान गायब थे। अज्ञात के विरूद्ध प्रमुख ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है। इसके अलावां अकबरपुर कोतवाली के ठीक सामने मोहल्ले में गिरीश वर्मा के मकान के दो कमरे का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने हजारो का सामान साफ कर दिया। गौरतलब है कि कोहरे के चलते चोरो के हौसले बुलंद हो गये है जहां भीषण ठंड के कारण लोग अपने कमरो से बाहर निकलने का साहस नहीं कर पाते वहीं इसका फायदा उठा रहे चोरो के हौसले बुलंद हो गये है।

बसपा नेता ने मेंले में बांटी सहायता

बसखारी, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक पवित्र स्थल बाबा गोविंद साहब के चल रहे पावन मेले में जहां अन्य प्रांतों से चलकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोविंद बाबा की समाधि का दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए आते हैं। दूर दराज से आये श्रद्धालु बाबा की समाधि का दर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के जैसे थिएटर, मनोरंजन के साधन, झूला और बाबा का प्रसाद खिचडी, गन्ना और खजला का लुफ्त उठाते है। इस दौरान मेले की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन के हाथ में होती है। वही समाज के सम्मानित लोगों द्वारा भी मेले में अपना विशेष योगदान होता है इसी कड़ी में चल रहे मेले के आखिरी दौर बसपा युवा नेता शरद यादव ने गोविंद साहब बाबा के पवित्र स्थल पर पहुंच कर माथा टेका और देश के लिए सुख शांति की प्रार्थना की। इस दौरान युवा बसपा नेता मेला भ्रमण दौरान असहाय व कई गरीब लोगों को अपना योगदान भी दिया।

आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुआ प्रशासन, बड़े पैमाने पर उतरवायी गयी होर्डिंग

अम्बेडकरनगर। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तिथियो की घोषणा किये जाने के साथ ही जिला प्रशासन अचानक हरकत में आ गया। जिला मुख्यालय समेत लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगी होर्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार सामग्रियो को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। जिला मुख्यालय पर तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी सदर राघवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुराने तहसील तिराहे, पटेलनगर तिराहे व अन्य स्थानों से विभिन्न दलो के नेताओं के होर्डिंग हटवाये गये।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को पहले ही निर्देश दे रखा है कि आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के अंदर होर्डिंग व बैनर को पूरी तरह से हटा दिया जाये। इसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा लगभग तीन सप्ताह पूर्व ही इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में टीम बना दी गयी थी। दोपहर बाद आचार संहिता लागू होने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गयी। जिला मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न तहसीलो में भी आचार संहिता का कड़ायी से अनुपालन कराये जाने का कार्य शुरू कर दिया गया। जिला प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में आ रही है जहां पर बड़ी संख्या में संभावित प्रत्याशियो ने पूरे विधानसभा क्षेत्र को होर्डिंग व बैनर से पाट डाला है। आलापुर व जलालपुर विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन ने दोपहर बाद से होर्डिंग हटवाने का कार्य शुरू कर दिया। चुनाव आयोग ने इस बार आचार संहिता के अनुपालन की जिम्मेदारी पुलिस को भी दे रखी है। इसी कारण से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानों के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ होर्डिंग व बैनर उतरवाते देखे गये। 

टीकाकरण पांच व छः को

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के छः सरकारी अस्पतालों मंे अरूणिमा फाउंडेशन के तत्वावधान व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हो रहे हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण शिविर में हेपेटाइटिस-बी की पहली, दूसरी व तीसरी खुराक पांच जनवरी तथा छः जनवरी को दी जायेगी। इससे पहले चार व 24 नवम्बर तथा एक, आठ तथा 15 दिसम्बर को इन्ही केन्द्रो पर दी गयी थी। फाउंडेशन राज्य कार्यवाहक राहुल सिन्हा ने बताया कि जलालपुर नगर स्थित महिला अस्पताल व सीएचसी नगपुर के अलावां कासिमपुर करबला, बड़ेपुर, मालीपुर व धवरूआ सरकारी अस्पताल में पांच व छः जनवरी को फाउंडेशन की तरफ से हेपेटाइटिस-बी का निःशुल्क टीका लोगों को लगाया जायेगा। सभी सरकारी अस्पतालों में रजिस्टेªशन के पूर्वक निपटाने के लिए फाउंडेशन के जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय ने एक दिन पहले ही सभी केन्द्रो पर आवश्यक संसाधन पहुंचा दिये है। अभियान के मददेनजर फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश भी एक दिन पहले यहां पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय के अलावां प्रभात श्रीवास्तव, मुन्ना गौड, पंकज वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा तथा शैलेन्द्र कुमार आदि भी अभियान की सफलता में लगे हुए है।

बस्ती ने 17 रनो से कानपुर को दी शिकस्त

अम्बेडकरनगर। बीएन इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 सीताराम वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016-17 बस्ती और कानपुर के बीच खेला गया। कानपुर के टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना पायी जबकि टास जीत कर पहली बल्लेबाजी कर बस्ती की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाकर 17 रनो से विजयी हुई। दोनों टीमो के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस दौरान टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डा0 जेडी वर्मा रहे। इसके अलावां राकेश सोनकर, ललित मोहन श्रीवास्तव, पिन्कू यादव, कन्हैया, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अयोध्या, शिवकुमार वर्मा, अरशद खां, दयाशंकर पांडेय, शिवप्रसाद मिश्रा, राजीव उपाध्याय, आनंद सिंह, शशिभूषण पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *