तो फिर निकल सकता है नरही कांड का जिन्न
बोले नवागत एसपी… सच के साथ रहूंगा खड़ा
कानून की परिधि में रहकर दिलाऊंगा न्याय बोले एसपी
अखिलेश सैनी
बलिया। नवागत पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह ने कहा कि सच के साथ सदैव खड़ा मिलूंगा। किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जायेगी। शासन की मंशानुरूप कार्य होगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिका होगी। कानून की परिधि में रहकर पुलिस न्याय दिलाएगी । कानून की लक्ष्मण रेखा के बाहर जाकर राजनेताओ को सहयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । विगत सितंबर माह में नरही थाने पर भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी और समर्थको द्वारा किये गये प्रदर्शन और बाद में बल प्रयोग के दौरान एक भाजपा कार्यकर्त्ता विनोद राय की मौत की गुत्थी अब तक न सुलझाने के सवाल पर नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं इस प्रकरण को देखूंगा और शीघ्र इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करूँगा ।पुलिस अधीक्षक के इस बयान के बाद एकबार फिर से नरही कांड के जिन्न के बोतल से बाहर निकलने के आसार बढ़ गये है जो राजनीतिक गलियारों में सियासी बवंडर मचा सकता है । किसी घटना के घटित होने के बाद पहले कार्यवाही होगी कि पहले जाँच फिर कार्यवाई होगी के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह घटना के ऊपर निर्भर करेगा । अगर घटना को देखने के बाद कोई संशय नहीं लगेगा तो तुरंत कार्यवाई होंगी अन्यथा थोड़ा भी संशय होगा तो जाँच के बाद कार्यवाई होगी , पर गुनाहगार बचेगा नहीं । बता दे कि 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सेनानायक पद से स्थानांतरित होकर बलिया आये 2006 बैच के आईपीएस रामप्रताप सिंह ने एसपी बलिया का पदभार संभालने के साथ ही कहा कि पूर्व में जो बेहतर काम हुए है उसको और बेहतर किया जायेगा। सबको न्याय मिलेगा। चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। पुलिसिया व्यवस्था और दुरूस्त की जायेगी। प्रतापगढ़ के मूल निवासी रामप्रताप सिंह जौनपुर, मुजफ्फरनगर व कौशम्बी में बतौर एसपी काम कर चुके है।