जन अधिकार मंच के तत्वावधान में जलालपुर विधानसभा के कटका बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन
अनंत कुशवाह
चुनावी तैयारियों के संदर्भ में नूरपुर कलां और दिनकरपुर ग्राम सभाओं में जन संपर्क कार्यक्रम के बाद इस नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष तेज प्रताप निषाद जी ने किया। विधानसभा उपाध्यक्ष राम प्रकाश चौहान ने किसानों के मुद्दों की बखूबी जानकारी दी और बताया कि जन अधिकार मंच के सत्ता में आने के बाद कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाएगा जिससे किसानों को मजदूर फ्री में उपलब्ध कराएं जाएंगे और मजदूरों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा फंड से किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के फैजाबाद मंडल के प्रभारी बब्लू मौर्य ने पार्टी की नीतियों की विस्तार में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आरक्षण (हिस्सेदारी) पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आबादी के अनुरूप आरक्षण (हिस्सेदारी) की लडाई पार्टी के एजेंडे में सबसे ऊपर है। चुनाव आरक्षण का मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा। उन्होंने प्रश्न किया कि जब पिछड़े वर्गों की आबादी 60% है तो फिर 27% आरक्षण क्यों ?
पार्टी के जलालपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मौर्य ने चुनाव निशान कुप्पी ( कीप ) पर बटन दबाकर जिताने का आह्वान किया। इस नुक्कड़ सभा में जगदम्बा मौर्य , अंकुर गौड़ , संदीप प्रजापति , मसरे आलम , पिंटू मौर्य , उमेश , अशोक मानिकचंद निषाद आदि मौजूद रहे । सभा का आयोजन सुनील मौर्य ने किया ।