जयपुर – हज 2017 के आवेदन भरने का पहला कैम्प सम्पन्न
अब्दुल रज्जाक/जयपुर
2 जनवरी को राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की जानिब से 2017 के आवेदन फार्म भरने का पहला केम्प फूल वालो का खंदा स्थित रामगंज चोपड़ पर लगाया गया। इस मोके पर सोसायटी के जनरल सेक्रेट्री हाजी निजामुदिन ने बताया की केम्प में मुफ़्ती शहर जयपुर मुफ़्ती जाकिर साहब ,जमीअतुल हिदाया के सदर मौलाना मोहम्मद युसूफ ,पूर्व जामा मस्जिद सचिव हाजी अनवर शाह ,मुफ़्तीअख़लाकुर्रहमान ,मुफ़्ती शरीफ ,मुफ़्ती शाहबुदिन ,मोलवी शाहिद साहब ,हाफिज अब्दुल वासिद,सोसायटी के नायब सदरताहिर आजाद व् सोसायटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।इस मोके पर जमीअतुल हिदाया के सदर मौलाना मोहम्मद युसूफ के आनलाईन फार्म भरने का आगाज किया और सोसायटी की जानिब से हाजियों के फार्म ऑनलाईन भरे गए ।सोसायटी के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की गई ।जिसमे डॉक्टर द्वारा हाजियों की फ़िटनेस व् टेक्निशएन द्वारा ब्लड जाँच की गई ।इसके आलावा बड़ी संख्या में हाजियों के पासपोर्ट सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया गया ।और ऐसे पासपोर्ट जिनकी वैधता 28 फरवरी 2018 से कम थी उनका नये पासपोर्ट हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया ।केम्प में 138 पुरूष व् महिलाओ ने हज 2017 हेतु आवेदन किया ।सोसायटी की जानिब से दूसरा केम्प 7 जनवरी को खो -नागोरियान स्थित बड़ी मस्जिद व् 8 जनवरी 2017 को मस्जिद नुरे हक भट्टा बस्ती शास्त्री नगर में लगाया जायेगा।