मऊ में आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केन्द्रीय पुलिस बल का एरिया डामिनेशन/फ्लैग मार्च
संजय ठाकुर
मऊ. आगमी विधानसभा चुनाव-2017 के चुनाव के दौरान जनपद मऊ में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतन्त्र ठंग से विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराये जाने व स्थानीय लोगों से सवांद स्थापित किये जाने हेतु तिथिवार/थानावार निम्न अनुसार केन्द्रीय पुलिस बल का एरिया डामिनेशन/फ्लैग मार्च का कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। दिनांक 05.01.2017 व 06.01.2017 समय 09ः00 बजे 17ः00 बजे नगर कोतवाली, स0लखन्सी, द0टोला, 07.01.2017 व 08.01.2017 समय 09ः00 बजे से 17ः00 बजे घोसी, दोहरीघाट, कोपागंज, 09.01.2017 व 10.01.2017 समय 09ः00 बजे से 17ः00 बजे मु0बाद गोहना, रानीपुर, चिरैयाकोट, 11.01.2017 व 12.01.2017 समय 09ः00 बजे से 17ः00 बजे मधुबन, हलधरपुर। कोतवाली, सराय लखन्सी, दक्षिण टोला में कराये जाने वाले एरिया डामिनेशन/फ्लैग मार्च के प्रभारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी होेगें। मार्च के दौरान थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियो, हिस्ट्रीशीटरो, अवैध शराब/शस्त्र निर्माताओ तथा मतदाताओ को डराने धमकाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सघन तलाशी/दबिश भी दी जायेगी।
घोसी, दोहरीघाट, कोपागंज, थाना घोसी/दोहरीघाट/कोपागंज क्षेत्र में कराये जाने वाले एरिया डमिनेशन/फ्लैग मार्च के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी घोसी होंगे। मुहम्दाबाद, रानीपुर, चिरैयाकोट, थाना मु0बाद गोहना/रानीपुर/चिरैयाकोट के प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी मु0बाद होेगें। मधुबन, हलधपुर क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी आनन्द कुमार क्षेत्राधिकारी मधुबन होगें। सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी फ्लैग मार्च के प्रतिदिन की कार्यवाही व परिणाम से पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी सहित सर्व सम्बन्धित को समय से अवगत कराया जाये।