अम्बेडकरनगर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

तहसील दिवस आयोजित

आलापुर, अम्बेडकरनगर। मंगलवार को आलापुर तहसील परिसर के वसुधा सिंह सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित तहसील दिवस में सुनवाई करते हुए एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने फरियादियों की समस्या सुना तथा उनके निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोजित तहसील दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व पुलिस व विद्युत तथा जल विभाग से संबंधित रही। तहसील दिवस में कुल 127 मामले आये जिनमें से महज सात शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। तहसील दिवस के मौके पर तहसीलदार राजकुमार सीओ राजेंद्र सिंह थानाध्यक्ष रामअवतार उपनिरीक्षक लल्लन यादव ईश्वरदत्त मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दर्जनभर लोगों को मिला ई-रिक्शा

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने व उन्हे रोजगार देने के क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा एक दर्जन लोगों को ई-रिक्शा प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर पालिकाध्यक्ष अबुल बशर अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों व असहायो को रोजगार देकर उनका आर्थिक स्तर सुधारने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। इसी क्रम में पालिका प्रशासन द्वारा दर्जनभर लोगो को ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन लोगांे का रजिस्टेªशन पालिका में था। उनमें से दर्जनभर लोगों को रिक्शा प्रदान किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने नगर के छाछू मोहल्ला निवासी श्यामसुंदर, आशाराम, लालजी, विजय कुमार, अगरदी, रामसुंदर, विजय कुमार सोनी, घसियारी टोला के बहादुर, छट्ठू, पश्चिम तरफ के नूरूल सलाम तथा मोहल्ला उसमापुर के मुरलीधर व अलीहसन को ई-रिक्शा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मंजूर अहमद, प्रधान लिपिक रामआज्ञा वर्मा, जीशान हैदर, रामकुमार अग्रहरि, रोहित, पप्पू वर्मा, गौरीशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

जहर खाये युवक की इलाज के दौरान मौत

अम्बेडकरनगर। दो दिन पूर्व परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की सोमवार की रात्रि में इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। गौरतलब है कि हंसवर निवासी बृजेश (19) पुत्र रामप्रकाश ने बीते रविवार की शाम को घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। थोड़ी देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया था। सोमवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। परिजनो ने बताया कि उसके इधर-उधर घूमने को लेकर डांटा गया था। हम लोगों को यह नहीं पता था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल था। दूसरी घटना में इब्राहिमपुर थानान्तर्गत भारीडीहा निवासी फूलचन्द्र (42) पुत्र हनुमान प्रसाद ने पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद खर पतवार नाशक दवा का सेवन कर लिया था। जब उसे उल्टियां होने लगी तो परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

युवक बना जहर खुरानियो का शिकार

कानपुर देहात जिले का रहने वाला है युवक

अम्बेडकरनगर। जहर खुरानी गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बनाया और उसे शहजादपुर स्थित कोल्ड स्टोर के पास छोड़कर चले गये। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार शहजादपुर में मालीपुर मार्ग पर सहकारी कोल्ड स्टोर के निकट एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान कानपुर देहात जिले के उरई निवासी सादिक मंसूरी (40) पुत्र सैदू के रूप में हुई। इलाज के बाद कुछ होश में आने पर उसने बताया कि वह किसी काम से टाण्डा आया हुआ था। वहां से वह देर शाम को मैजिक से अकबरपुर के लिए निकला था। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं है। हालांकि वह पूर्ण रूप से देर शाम तक होश मे नहीं आ सका था।

सपा की रार से कार्यकर्ता परेशान

आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी में नेतृत्व पर मची रार ने कार्यकर्ताओं को सशंकित व परेशान कर दिया है। कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व में सुलह की उम्मीदें लगाए हैं। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता प्रत्याशी के इंतजार में परेशान हैं।बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा जारी सूची में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम को प्रत्याशी बनाया था जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जारी सूची में वर्तमान विधायक भीम प्रकाद सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि प्रदेश नेतृत्व व परिवार ने दोनों उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों को काफी परेशानी में डाल दिया है।कार्यकर्ता प्रत्याशी के इंतजार में खासा परेशान भी है विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता वेट एन्ड सी की भूमिका में नजर आ रहे हैं फिलहाल प्रत्याशी घोषणा में देरी व रार  के चलते आलापुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का नुकसान भी हो सकता है।

एनटीपीसी में नेत्र चिकित्सा शिविर सात को

अम्बेडकरनगर। आँखों की मोतियाबिंद बीमारी से पीड़ित गरीब असहाय लोगों के लिए एनटीपीसी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भव्य निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आगामी सात जनवरी को एनटीपीसी अस्पताल में आयोजित किया गया है। कैम्प में आने वाले मरीजों को पर्कटिवर्ष की तरह समस्त सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।
एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित अस्पताल में आगामी सात जनवरी दिन शनिवार को प्रातः नौ बजे से दो बजे तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया है। उक्त कैम्प में कुशल चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जायेगा। भर्ती मरीजों को निःशुल्क बिस्तर, भोजन, दवा व आपरेशान आदि की सुविधा सेवा भाव से उपलब्ध कराई जाएगी तथा कैम्प में आए हुए सभी मरीजों की आँखों का निःशुल्क परीक्षण के बाद दवाएँ भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। एनटीपीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी ने सूचना न्यूज को बताया कि आगामी सात जनवरी को आयोजित नेत्र चिकित्सा कैम्प में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मरीजों का चयन किया जायेगा और कुशल चिकित्सकों द्वारा आपरेशन के बाद सभी मरीजों को एनटीपीसी प्रशासन की तरफ से प्रतिवर्ष की तरह उपहार भी देकर सम्मानित किया जायेगा।

सपा नेता के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। कोतवाली टाण्डा अंतर्गत मोहल्ला मुबारकपुर निवासी रामअशीष यादव पुत्र धर्मराज यादव जो समाजवादी पार्टी से जुडे है के विरूद्ध पुलिस ने गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया है। जिला मजिस्टेªट वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस की कार्यवाही का अनुमोदन कर न्यायालय में रिपोर्ट भेज दिया है।
रामअशीष यादव समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता कहा जाता है। रामअशीष यादव से मकान के कब्जे को लेकर महेन्द्र प्रताप मिश्र आदि से विवाद रहा है। पुलिस ने चालानी रिपोर्ट में रामअशीष यादव को एक शातिर अपराधी किस्म का गुंडा बताया। अपराधो को स्वयं करता है एवं अपने साथियों से अपराध कराता है। आम जनमानस में जानमाल का भय बना है। इसकी ख्याति दुस्साहसिक एवं समाज के लिए खतरनाक बना हुआ है। जिसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज कराने एवं सबूत देने का साहस नहीं कर पाता। ऐसे व्यक्ति का स्वतंत्र रहना समाज के लिए खतरनाक है। प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव की रिपोर्ट अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिला मजिस्टेªट तथा क्षेत्राधिकारी की सहमति के बाद जिला मजिस्टेªट वैभव श्रीवास्तव द्वारा अनुमोदित हो गयी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामअशीष यादव पर मार पीट करने, मकान कब्जा करने एवं एनडीपीएस के मामले विचाराधीन है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव, रामअशीष यादव को सपा कार्यकर्ता होना इंकार किया है।

तहसील दिवस आयोजित

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। तहसील सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ परंतु कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी चले गये। बाद में फरियादियो की फरियाद अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय ने सुना और कार्यवाही हेतु आदेश दिया। कुल 64 फरियादे पंजीकृत हुए। अधिकतर राशन कार्ड से संबंधित 41 प्रार्थना पत्र आपूर्ति विभाग को बिना पंजीकृत किये दे दिया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी मोहिबुल्लाह, मुख्य विकास अधिकारी समेत जनपद के सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी के न्यायालय में स्वास्थ्य शिविर लगा जिसमंे विकलांगो के आवेदन पत्र पर जांच के पश्चात विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। स्वास्थ्य शिविर मंे 41 विकलांगो के  आवेदन पत्र पंजीकृत किया गया जिसमें जांचोपरांत 15 विकलांगो को विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सतीराम, डा0 हनुमान प्रसाद, डा0 अतीक आलम, डा0 मुख्तार आदि लोग उपस्थित रहे।

दबंगो ने गिरायी पुरानी चहार दीवारी

समंथा गांव का मामला
भीटी, अम्बेडकरनगर। समंथा गांव में आबादी की भूमि को जबरन कब्जा करने की नीयत से दबंगो ने एक गरीब परिवार की 13 वर्ष पूर्व बनाई गयी चहार दीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। 100 नम्बर पर रवीन्द्र पाल के द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग भाग खडे हुए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष भीटी सुरेश कुमार वर्मा ने बताया है कि मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भीटी थाने के गांव समंथा के निवासी रवीन्द्र पाल पुत्र हरिनाथ पाल ने अपनी आबादी की भूमि में 13 वर्ष पूर्व चहार दीवारी बना रखी थी और उनके पड़ोसी मोहम्मद हनीफ पुत्र पैगम्बर इसी जमीन पर कब्जा करने के लिए अपने पुत्र मोहम्मद अयूब उर्फ नन्हे, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद बकरीदी के साथ सुबह छः बजे लाठी, डंडा आदि लेकर आये और चहार दीवारी गिराने लगे। दबंगो के भय के कारण गरीब परिवार दहशत में आ गया। भय के कारण व लोग कुछ नहीं बोले लेकिन  घर के रवीन्द्र कुमार ने 100 नम्बर पर सूचना दी। 100 नम्बर की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनकर दबंग भाग निकले लेकिन भीटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दबंगो की तलाश कर रही है।

दबंगो ने लाठी डंडो से हमला कर किया घायल

अम्बेडकरनगर। नाली की सफाई को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडा से हमला कर दिया। गुहार पर दौड़े ग्रामीणों को आता देख हमलावर भाग निकले। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी गयी। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदता पंजीकृत कर लिया है। मामला अकबरपुर थानान्तर्गत सम्मोपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार पल्लन यादव व इनके पड़ोसी रणजीत यादव के बीच नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्ष आमने सामने आ गये। इसी बीच रणजीत यादव के पक्ष के लोगों ने पल्लन यादव के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे पल्लन यादव इनका पुत्र निलेश, रितेश, पुत्री रन्जू को चोटे आयी।

ताला तोड़ चोरो पार किया हजारो का सामान

अम्बेडकरनगर। कांशीराम आवास में रहने वाले एक आवंटी के कमरे का ताला तोड़कर चोरो ने हजारो के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह कमरे का ताला टूटा देखा तो आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पीड़ित को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक पूछताछ की। जिला मुख्यालय से सटे कांशीराम आवास कटरिया याकूबपुर में संग्राम परिवार समेत रहता है। दो दिन पूर्व वह किसी काम से अपने पैतृक गांव चला गया था। आवास में ताला बंद था सोमवार की रात्रि में चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान पार कर दिया। सुबह उठे आस पास के लोगों ने दरवाजे का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना फोन के माध्यम से संग्राम को दी। पीडित संग्राम ने बताया कि अंदर रखा गया लगभग 15 हजार का सामान चोरो ने पार कर दिया। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गयी है। इसके पूर्व भी आवास मंे कई चोरिया हो चुकी है जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी है।

सयुस की बैठक सम्पन्न

आलापुर, अम्बेडकरनगर। समाजवादी युवजन सभा की अतिआवश्यक बैठक मंगलवार को राजेसुल्तानपुर बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र गौतम तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की रीतियों नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को विकास कार्यों से अवगत कराएं। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाया जा सके। वही सयुस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू ने युवाओं को समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाए जाने की अपील किया।बैठक को रमेश यादव पुजारी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ पप्पू हरेंद्र विश्वकर्मा हेमंत अनूप अग्रहरी विश्वनाथ अनुज शैलेन्द्र दीपक अंशुल यादव राकेश कुमार मनोज जितेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।

किसानों के धरने पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

बसखारी, अम्बेडकरनगर। पांच दिसंबर से शुरु हुए धरने में अब नया मोड़ आ गया है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों व प्रभावित किसानों वा भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरु हो चुका है। धरने के दौरान कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों के द्वारा किसान यूनियन और प्रभावित किसानों के नेताओं के ऊपर काम को रोके जाने, मारपीट आदि  आरोप लगाकर बसखारी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने का काम शुरू किया तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता व प्रभावित किसानों की भी तरफ से कार्यदायी संस्था के कर्मचारियो व अधिकारियों के खिलाफ धरने में शामिल होने आई महिलाओं और किसानों के साथ छेड़छाड़ व धरना समाप्त करने, धमकाने आदि की तहरीर थाने में भी दी गई।अभी ताजा मामला भारतीय किसान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू को मोबाइल नंबर 9415717548 से धरना को समाप्त करने,  कार्यदाई संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य को ना रोके जाने की चेतावनी, धरना ना समाप्त करने की दशा में हाथ-पैर तोड़ कर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी ने तूल पकड़ लिया है।जिसको लेकर किसान यूनियन ब प्रभावित किसानों ने पांच जनवरी को किसान महापंचापत करने का भी फैसला किया है ।इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रंणजीत कुमार वर्मा के द्वारा बसखारी थाने में फोन से मिली धमकी की लिखित तहरीर भी दी जा चुकी है। वही धरने में बैठे प्रभावित किसानों ने आरोप लगाया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा काम रोके जाने के दौरान एक किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया गया जिसमें रामचेत निवासी राम डी सराय घायल भी हो गया। जिसकी तहरीर थाने में दी जा चुकी है। वही इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष बसखारी ने बताया कि किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष को दी गई धमकी की तहरीर पर जांच की जा रही है और वही किसान के ऊपर गाड़ी चढाने की तहरीर मिलने से इंकार भी किया।
संक्षेप-
छः शिकायतो का हुआ निस्तारण
जलालपुर। तहसीलदार महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मंे आयोजित तहसील दिवस में कुल 121 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मात्र छः शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतो को संबंधित अधिकारियो को सौंपा गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धीरज कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *