मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षामित्रो की भूख हडताल शुरू
बीते कई दिनो से धरने पर बैठे है शिक्षामित्र
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति द्वारा मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर छठवें दिन को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने में जनपद के शिक्षामित्रो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। मानदेय वृद्धि हेतु लगे जोरदार प्रदर्शन का नेतृत्व शैलेन्द्र सिंह जिला संरक्षक द्वारा किया गया। धरने का कुशल संचालक हिमांशु भूषण तिवारी ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भूख हड़ताल आगे भी जारी रहेगा। आज हमारे दो शिक्षामित्र अमरनाथ यादव, विजय मौर्य भूख हड़ताल पर रहे लेकिन न तो सरकार की तरफ और न ही विभाग की तरफ हम असहाय शिक्षामित्रो की शुधि लेने की जहमत नहीं उठायी। धरने को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगो को नहीं मानती है तो भूख हड़ताल जारी रखेंगे। ब्लाक अध्यक्ष जलालपुर प्रत्यूष द्विवेदी ने बताया कि यदि सरकार/विभाग ने मानदेय वृद्धि हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में हम सभी शिक्षामित्र भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन करेंगे। धरने को संबोधित करते हुए पूनम सिंह यादव ने कहा सरकार/विभाग यदि हम अवशेष शिक्षामित्र की अनदेखी करती है तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पडेगा। धरने को कन्हैया लाल, रवीन्द्र यादव, रीता यादव, पवन कुमार, देव व्रत आदि शिक्षामित्रो ने धरने को संबोधित किया।