नोटबंदी के नाम पर सरकार ने तोडी गरीबों की कमर – मेराजुद्दीन किछौछवी
अनंत कुशवाहा
अंबेडकरनगर। नोटबंदी से उत्पन्न अनगिनत समस्या से जूझ रही आम जनता की लडाई लड रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कदम से कदम मिला कर चलने का संकल्प दोहराते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी ने कहा कि नोटबंदी भारत के गरीब किसान मजदूर तथा मध्यम वर्ग के छोटे कारोबारियों के विरूद्ध एक सर्जिकल स्ट्राइक है। जिसके माध्यम से केन्द्र सरकार ने एक प्रतिशत कालाधन धारियों को पकडने के लिए 99 प्रतिशत मेहनत कस लोगों के सामने समस्या खडी कर दी है।
जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराज मेंहदी के दिशा निर्देश में प्रेसवार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केन्द्र की लापरवाही के चलते भारत की तरक्की का पहिया जाम हो गया है। और पूरे देश में अराजकता फैल गयी है। उन्होने कहा कि जहां एक तरफ आम नागरिक बैंको से पैसा निकालने के लिए लाइन मे ंलगा है वहीं सरकार की सरपरस्ती में 30 प्रतिशत के कमीशन पर कालेधन को सफेद बनाने तथा नये नोटों में बदलने का कारोबार भी खूब फला फूला। इस कार्य में शामिल भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच होना चाहिए। उन्होनंे नोटबंदी के से हुई लोगों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की भी मांग की। इस मौके पर उनके साथ मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी, महासचिव आलोक पाठक, अमित जायसवाल, गुलाम रसूल छोटू, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, राम जनम दूबे, संजय तिवारी, सुनील मिश्रा, अवधेश मिश्रा मौजूद रहे।